ब्रेकिंग
समाजसेवी कन्‍नू लाल के जन्‍म दिन पर धार्मिक स्‍थलों के लिए एक लाख रूपये दान किये जायेगें बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे
Breaking Newsराज्यशिक्षा
Trending

एक पंखा पितृ के नाम अभियान

जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी राजेश जायसवाल द्वारा शुरू की गईं पहल पितृपक्ष में अपने पितरों के नाम से स्कूल में पंखा सहित अन्य सामग्री भेंट करना, सराहनीय और अनूठी पहल बन चुकी है, शिक्षा विभाग सहित अन्य समाजसेवी लोग आगे आकर अपने नजदीकी स्कूल में सामग्री दान कर रहे है। 

सोहागपुर ब्लाक में बीआरसी राकेश रघुवंशी सहित जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा अभियान का किया गया प्रचार, आगे आकर शिक्षकों ने  दान किया पितृों के नाम से सामान, अभियान में सहयोगी बनने जनपद शिक्षा केंद्र के जनशिक्षक और बीएसी द्वारा किया जा रहा सतत संपर्क।    
नवलोक समाचार,सोहागपुर।  
जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी राजेश जायसवाल द्वारा पितृपक्ष में जिले भर में एक अनूठी पहल एक पंखा पितृों के नाम अभियान की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत बीआरसी राकेश रघुवंशी सहित उनके स्टाफ के राजेश दीक्षित, अशोक गज्जाम,मुकेश नागवंशी, जीतेन्द्र बैरागी,जेएसके प्रभारी सुनीता गढवाल ने इस अभियान का प्रचार प्रसार किया और दान करने वाले इच्छुक लोगों से संपर्क किया। जिसके बाद शिक्षकों ने आगे आकर स्कूली बच्चों के लिए पंखा सहित अन्य सामग्री अपने पितरों के नाम से दान की है।इस अभियान के   जिसके अंतर्गत कन्या शाला जे एस के में  प्रवीण रघुवंशी प्राथमिक शिक्षक द्वारा एक पंखा रघुवंशीपुरा स्कूल के लिये, भरत साहू प्राथमिक शिक्षक द्वारा एक पंखा प्राथमिक शाला कलमेसरा के लिये, विमला सराठे, चंद्रकुमारी शर्मा एवं प्रीति साहू मिडिल स्कूल द्वारा एक पंखा ईपीएम मातापुरा को दान किया है, वही शिक्षक बलराम पटेल ने एक पानी की टंकी माध्यमिक शाला किशनपुुर को, शालिगराम पटेेल रिटायर्ड शिक्षक द्वारा एक पंखा प्राथमिक शाला ठीकरी को भेंट किया है। जन शिक्षा केंद्र के ईशरपुर माध्यमिक शाला में प्रतिमा देवी राजपूत द्वारा दो पंखे, दो ग्रीन नेट, कुर्सी एवं प्राथमिक शाला के लिये पानी की टंकी भेंट की है, उधर आदिवासी क्षेत्र के ग्राम चितोड़ पट्टन में पदस्थ शिक्षक भूरेलाल कहार द्वारा एक एल ई डी टीवी दान की है।शिक्षा से जुड़े शिक्षकों द्वारा इस अनूठी पहल में आगे आकर बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक पंखा पितृो के नाम अभियान में देकर समाजहित में सहयोग किया है। बीआरसी राकेश रघुवंशी ने बताया कि समाजसेवी भावना के चलते इस अभियान की शुरूआत की गई है, जिसका प्रचार प्रचार सहित दान करने वाले दानदाताओं से भी सतत संपर्क जारी है। जो लोग स्कू लो में पंखा या अन्य सामग्री दान करेगे वह छात्रों के लिये उपयोग में आयेगी।

Mukesh Awasthi

विभिन्न सामाजिक मुद्दों को सकारात्मक और सामाजिक न्याय की सोच के साथ पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया प्लेटफार्म पर काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!