
कलयुगी बेटे ने माँ के साथ कर दी मारपीट, एफआईआर दर्ज
पेंशन के पैसे मांगने पर जब मां ने मना कर दिया तो कलयुगी बेटे ने माँ के साथ कर दी मारपीट, गम्भीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रैफर।
नवलोक समाचार, सोहागपुर। यहां ग्राम रैपुरा निवासी नर्बदी वाई पति लच्छू उम्र 60 वर्ष ने अपने ही बेटा बहु से प्रताड़ित होकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरअसल फरियादी महिला नरबदी बाई रैपुरा गांव में निवास करती है, उसका पति रेलवे में नोकरी करता था जिसकी उसे पेंशन मिलती है, शिकायत के अनुसार फरियादी महिला का बेटा चंदू और बहू बसंती द्वारा उससे पेंशन की राशि मांगी गई थी, रुपये न देने पर बेटे ने डंडे से माँ के साथ मारपीट और गाली
गलौज की गई, जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला अपने नाती गोविंद और पति के साथ थाना सोहागपुर पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, महिला ने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है पति रेलवे विभाग से रिटायर हैं जिनको पेंशन मिलती है, जमीन लड़के चंदू के नाम कर दी है जिस पर चंदू खेती किसानी करता है रविवार की सुबह वह चूल्हे में रोटी बना रही थी , तभी लड़का चंदू और बहू बसंती आए और कहने लगे कि पापा की पेंशन के पैसे हमें दे दो उधार का पैसा लिया है देना है, पेंशन के पैसे देने से शिकायतकर्ता द्वारा मना कर दिया गया, कहा सारे पैसे अपने इलाज में लगा दिए हैं। इसी बात को लेकर लड़का चंदू एवं बहू बसंती ने गंदी-गंदी गालियां दी लड़का चंदू ने बांस के डंडे से मारपीट की जिससे शरीर में कई जगह चोट आई हैं बहु एवं लड़के के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई कि आइंदा पेंशन के पैसे नहीं देगी तो जान से खत्म कर देंगे रिपोर्ट पर मारपीट एवं अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पितृपक्ष के पहले ही दिन ऐसी घटना समाज में गलत संदेश दे गई, ऐसी घटनाओं सामाजिक एवं पारिवारिक जागरूकता से समाधान किया जा सकता है, फ़िलहाल फरियादिया को हाथ में चोट होने से प्राथमिक उपचार सोहागपुर कराने के बाद जिला अस्पताल नर्मदापुरम रिफर किया गया है।





