Breaking Newsआसपासधर्म
भावुक होकर की प्रथम पूज्य श्री गणेश की विदा
मध्य प्रदेश के सभी नगरों मे प्रशासन की मुस्तदी से किया गया भगवान गणेश का विसर्जन, नर्मदापूरम जिला मुखायलय में कुंड बनाकर किया गए विसर्जन, वही लोगो ने घरों में भी पानी में किया गणेश जी का विसर्जन, भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ, गीत पर जमकर नाचे लोग।
नवलोक समाचार, भोपाल.
भगवान गणेश की विदाई श्रद्धांलुओं ने भावुक मन से कर दी, 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजन और भक्ति के बाद देश भर मे अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा कर दिया।
नर्मदापुर जिला मुख्यालय पर प्रशासन द्वारा कृतिम कुंड बनाये गए थे वही जिले की सभी तहसीलो मे भी भगवान गणेश को विसर्जन करने कुंड का निर्माण किया गया था।
उधर राजधानी भोपाल मे भी अलग अलग स्थानों पर गणेश विसर्जन की व्यवस्था की गईं थी, बता दे की भोपाल के बड़े तलाब, खटलापुरा, भड़भदा सहित अनेक स्थानों पर गणेश भगवान का विसर्जन किया गया।
उधर छोटे बच्चो ने गणेश विसर्जन दुखी मन से किया, बच्चों के अनुसार भगवान गणेश से उनका आत्मीय लगाव हो जाने के कारण वे उन्हें विसर्जित नहीं करना चाहते।






