
सांसद जनता कार्यालय नर्मदापुरम में विराजे विघ्नहर्ता गणेश
बाधाओं को दूर कर सभी को खुशहाल रखें गणेश, देते हमें प्रकृति संरक्षण का सन्देश : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
नवलोक समाचार, नर्मदापुरम।
देश भर में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम है , गजानन भगवान की 11 दिनों तक स्थापना कर घर घर पूजन किया जाता है। इसी के चलते नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह के कार्यालय में भी शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन माँ गौरीपुत्र श्रीगणेश की स्थापना की गई है, सनातनियों के हर घर समृद्धि,खुशहाली और मंगलकामना पूर्ति के लिए भगवान गजानन की पूजा चल रही है। इसी क्रम में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17 के सांसद दर्शन सिंह चौधरी के नर्मदापुरम स्थित जनता कार्यालय में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश विराजे हैं। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि राष्ट्र और प्रदेश वासियों की खुशहालकामना के साथ रिद्धि सिद्धि समृद्धि सभी घर में सदैव बनी रहे। भगवान श्रीगणेश मार्ग से हर बाधा को दूर करें। बम्पर पैदावारी के साथ अन्नदाता किसान खुशहाल हो, व्यापारी बंधुओ का व्यापार अच्छा चले, नौजवानों को लक्ष्य को हासिल करने सफलता तो मिले ही राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखें । सभी जन सुखी और निरोगी रहें, इन्ही मंगलकामनाओं की प्राप्ति के लिए विघ्नहर्ता श्री गणेश विराजमान किए हैं। सांसद श्री चौधरी का कहना है कि पर हम भगवान गणेश को अपने घर बुलाते हैं, और उनके प्रति अपनी प्रेम और भक्ति व्यक्त करते हैं। साथ ही यह प्रार्थना कि वे हमारी कठिनाइयों को दूर करें और हमें बुद्धि, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें। भगवान गणेश को ‘विघ्नहर्ता’ भी कहा जाता है, अर्थात् वे जो हमारे जीवन से बाधाओं को दूर करते हैं। गणेश चतुर्थी केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। यह त्योहार हमें एकजुट रहने, पर्यावरण का संरक्षण करने और सामाजिक समरसता बनाए रखने का प्रेरणा देता है। ज्ञात हो कि सांसद जनता कार्यालय में श्रीगणेश दर्शन के लिए भक्त का ताँता लग रहा है।





