होशंगाबाद में समर्थन मूल्य खरीदी 15 अप्रैल से 31 मई तक – सीईओ

नवलोक समाचार होशंगाबाद। समर्थथ मूल्य पर की जाने वाली खरीदी को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आदित्य सिंह ने जिले के किसानो को जानकारी देते हुए बताया है कि रबी उपार्जन की यथा अवधि अनुसार चना, मसूर, सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 अप्रैल से की जायेगी। किसानगण अपनी उपज खरीदी केन्द्रो पर 31 मई तक ला सकेंगे। जिले में जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरस ो की खरीदी कुल 10 उपार्जन केन्द्र बनाए गये हैं। चना का समर्थन मूल्य 4875 रूपए , मसूर का 4800, तथा सरसो 4425 प्रति क्विंटल के मान से खरीदी जायेगी। जिले में निर्धारित 10 उपार्जन केन्द्रो में इटारसी में रेसलपुर उपमंडी उपार्जन केन्द्र में, पिपरिया में जय किसान बेयरहाउस एवं विशाल बेयर हाउस पिपरिया, बाबई में कृषि उपज मंडी बाबई, सिवनीमालावा में कृषि उपज मंडी बानापुरा एवं शिवपुर, सोहागपुर में कृषि उपज मंडी सोहागपुर एवं सेमरी हरचंद, होशंगाबाद में कृषि उपज मंडी होशंगाबाद एवं बनखेड़ी में समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी की जायेगी। साथ ही जिला स्तर पर समर्थन मूल्य पर किसानो की फसल उपार्जन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, रवि की फसल गेहूं , चना, मसूर, सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 अप्रैल से की जाना है , जिसके लिये किसानगण अपनी उपज खरीदी केन्द्रो पर 31 मई तक ला सकेंगे। जिला अपूर्ति नियंत्रक ने चर्चा में बताया है कि जिले में किसानो की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाद शाखा में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेगा, जिला आपूर्ति नियंत्रक ने जिले के किसानो से अपील की है कि वे कंट्रोल रूम पर उपार्जन संबंधी समस्याओं को बताकर समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं।

Comments are closed.

Translate »