भेल ने टरबाइन विटनेस टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया

राजू प्रजापति
भोपाल। बीएचईएल भोपाल के हाइड्रो प्रयोगशाला द्वारा चार दिवसीय टरबाइन जनरेटर मोडल विटनेस टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। यह टेस्ट SJVN एवं SAPDC अधिकारियों की उपस्थिति में 04 जनवरी से 10 जनवरी तक हाइड्रो प्रयोगशाला मे किया गया। हाइड्रो प्रयोगशाला मे गत दिवस आयोजित एक सादे कार्यक्रम में, श्री मोतीलाल तोरानी, महाप्रबंधक(थर्मल) एवं श्री आर के आर्या महाप्रबंधक (पीसीजी) ने, इस विटनेस टेस्ट डाटा रिपोर्ट को श्री बलवंत नेगी (SJVNL) एवं श्री चंदन मेहता (SAPDC) को सुपुर्द की। इस अवसर पर श्री वी.एस. राव, एचओडी (सीओइ–एचएम) तथा हाइड्रो विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह उल्लेखनीय है कि बीएचईएल ने कठिन अतंरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए नेपाल में स्थित अरुण-3 हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के लिए 225 मे.वा. के चार टरबाइन जनरेटर सेट के निर्माण का आदेश प्राप्त किया। इस परियाजना में उपयोग होने वाले टरबाइन का डिजायन एवं विकास बीएचईएल के हाइड्रो मशीनरी इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है।
श्री नेगी एवं श्री मेहता ने अपने सम्बोधन में बीएचईएल तथा विशेषकर हाइड्रो प्रयोगशाला को पहला टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि बीएचईएल द्वारा आगे भी अपनी सभी प्रतिबध्दताओं को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।

Comments are closed.

Translate »