पीएम नरेंद्र मोदी ने मंडला के रामनगर में कहा- जनधन, वनधन और गोबरधन से गांव की तश्‍वीर बदले

नवलोक समाचार, रामनगर/मंडला

राष्‍ट़ीय पंचायत दिवस के अवसर पर राष्‍टीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान की शुरूआत,— पंचायम दिवस कार्यक्रम में मोदी ने कहा महात्‍मा गांधी ने कहा था , देश की पहचान गांव से होती है, हमे उनके सपने को साकार करना है, गांव के विकास को लेकर पीएम ने कहा समस्‍या पैसे की नही है बल्कि पैसे के सही उपयोग की है.

.आज दोपहर 12 बजे देश के प्रधानमंञी नरेंद्र मोदी पंचायत दिवस के मौके पर मध्‍यप्रदेश के रामनगर मंडला पहुंचे, जिसके चलते दिल्‍ली से जबलपुर डुमना हवाई अडडे पर पहुचंने पर उनका स्‍वागत सीएम शिवराज सिंह ओर राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने अगुवाई कर किया। जिसके बाद पीएम मोदी रामनगर मंडला के लिये रवाना हुये, मंडला में उनका स्‍वागत करते हुये सांसद फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते ने ध्‍ानुष्‍ा वाण ओर आदिवासी पगडी पहना कर पीएम का स्‍वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, केंद्रीय मंञी नरेंद्र सिंह तोमर ओर मुख्‍यंमञी शिवराज ने संबोधित किया। शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि देश के प्रधान मंञी ने उज्‍जवला योजना से घर घर में गैस कनेक्‍शन दिये जाने, पूरे प्रदेश में लाखो लोगो को पक्‍के मकान की सौगात देने सहित 12 साल तक की बेटियों के साथ होने वाले दु्र्ववहार के चलते आरोपियो का सीधे फांसी की सजा देने वाला कानून बना दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍टीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान का आरंभ पंचायतत दिवस के अवसर करते हुये करीब 2 लाख 40 हजार जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि मंडला क्षेञ जनजाजि बाहुल्‍य क्षेञ है, यहां की पहचान रानी दु्र्गाबती और अहिल्‍या वाई से है हमे उनके बलिदान को नही भूलना चाहिये , कार्यक्रम में शामिल होने आऐ ञिपुरा के उपमुख्‍यमंञी श्री देवरत जी का नाम लेते हुये कहा कि ञिपुरा क्षेञ भी जनजाजि वाहुल्‍य क्षेञ रहा है वहां भी जनजाति के लोगों ने आजादी के लिये बडा योगदान दिया है।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि देश की पहचान गांव से होती है यह महात्‍मा गांधी ने भी कहा था, हमें उनके सपने को पूरा करना है। चुने ही जनप्रतिनिधि ग्रामीण्‍ा विकास के लिये जो भी संकल्‍प लेगें हम उसे कंधे से कंधा मिलाकर पूरा करेंगे। गांव के विकास को लेकर कहा है विकास के लिये बजट या पैसे की समस्‍या नही है चिंता पैसे के सही उपयोग की है। इसलिये जनप्रतिनिधि यदि ठान ले तो गांव की सूरत बदल सकती है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांव में लोग जीरों बजट से भी खेती आदि कर सकते है इसके लिये उन्‍होंने हिमाचल के राज्‍य पाल का उदाहरण देते हुये कहा कि वे हमेशा प्रयास करते है कि लोग कम बजट में भी काम शुरू कर सकते है, उन्‍होंने कहा कि वन क्षेञ के लोग पहले बांस नही लगा पाते थे और न ही जंगल बांस को काट सकत थे , हमने बांस को पेड की श्रेणी से हटा दिया है अब गांव के किसान अपने खेत की मेड पर बांस लगा कर लाखो का मुनाफा कमा सकते है, बांस का उत्‍पादन नही होने देश में 12 से 15 हजार कारोड का बांच विदेश से आयात करना पडता है।

Test

कार्यक्रम में गोड राजाओं के आजादी के लिये बलिदान ओर योगदान की जानकारी अगामी पीढियों को देने के लिये उनके म्‍यूजियम बनाये जाने की बात भी पीएम मोदी ने कहते हुये कहा कि बच्‍चो को यह भी मालूम होना चाहिये की देश की आजादी में किस किसा का योगदान है। उन्‍होंने कहा कि लोगों का जनधन , वनधन और गोबर धन का उपयोग कर लाभ प्राप्‍त करना चाहिये, वही महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाए चाहे तो नीम की निभोली से भी कमाई कर सकती है।  रामनगर मंडला में पंचायत दिवस के मोके पर कार्यक्रम में देश भर के दो लाख 40 हजार चुने हुये प्रतिनिधियों के साथ साथ केंद्रीय पंचायत ग्रामीण विकास मंञी नरेंद्र तोमर, केंद्रीय राज्‍यमंञी पुरषोत्‍म रूपला, ञिपुरा के उपमुख्‍यमंञी देव वर्मा, महाराष्‍ट् की पंचायत मंञी पंकजा गोपीनाथ मुन्‍डे, मध्‍यप्रदेश्‍ा के पंचायत मंञी गोपाल भार्गव, मंञी संजय पाठक , ओम प्रकाश धुव्रे, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष राकेश सिंह, मंडला सांसद फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, राज्‍ससभा सांसद संपतिया उइके, आदि मौजूद रहे.

मंडला के मनेरी में बनेगा गैस रिफलिंग प्‍लांट

पंचायत दिवस पर राष्‍टीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान कार्यक्रम की शुरूआत करने आये पीएम मोदी ने घोषणा करते हुये कहा कि मंडला क्षेञ के लोगो को 120 करोड की लागत से एलपीजी गैस सलेंडर रिफलिंग का प्‍लांट लगाया जायेगा, जिससें महाकौशल के करीब 16 जिलों के हितग्राहियों को लाभ होगा साथ ही क्षेञ के लोगो को रोजगार भी मिलेंगा.

प्रधान मंञी ने दिया पंचायतों को पुरूस्‍कार

कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंञी नरेंद्र मोदी ने नेशनल ई पंचायत पुरूस्‍कार, ग्राम डेब्‍लपमेंट पुरूस्‍कार, से जनप्रतिनिधियों को सम्‍मानित किया. जिसके चलते अमरावती माहराष्‍ट की पंचायत को शत प्रतिशत धुआरहित पंचायत का ईनाम, पीएम मोदी ने मंडला में पंचायत प्रतिनिधियों को किया पुरूस्‍कृत शहडोल जिले की पंचायत को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये , मंडला की पंचायत प्रतिनिध राधावाई को शतप्रतिशत विधुतीकरण के लिये, नन्‍ही बाई को प्रधानमंञी जीवन ज्‍याति बीमा योजना के लाभ का दो लाख का चेक, दिया गया. वही देश भर से आये पंचायत प्रतिनिधियों को भी पुरूस्‍कृत किया गया जिनमें सिक्‍कत, ञिपुरा, कर्नाटका, महाराष्‍ट, तेलांगाना राज्‍यों को दिया गया.

Comments are closed.

Translate »