चुनावी हलचल शुरू, कलेक्‍टर और डिप्‍टी कलेक्‍टरों को हटाने कर अदला बदली की तैयारी में शिवराज सरकार ,बदले जा सकते है होशंगाबाद कलेक्‍टर अविनाश लबानिया

नवलोक समाचार, भोपाल

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले शिवराज सरकार आईएएस और राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदस्‍थापना को लेकर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस संभावित फेरबदल में डेढ़ दर्जन जिलों के कलेक्टर प्रभावित हो सकते हैं, साथ ही इंदौर सहित होशंगाबाद संभाग के आयुक्‍त भी बदले जा सकते है। इसके अलावा मंत्रालय एवं विभागाध्यक्षों की भी बड़े स्तर पर सर्जरी होना है, अफसरों के तबादले की पूरी तैयारी हो चुकी है। माना जा रहा है कि जिला कलेक्टरों की तबादला सूची माह के अंत तक जारी हो सकती है। जिसमें प्रमोटी आईएएस अफसरों को भी कलेक्टरी मिलेगी। सरकार एक सैकड़ा से ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी हटाने की तैयारी में है।

मध्‍य प्रदेश में प्रशासनिक  सूञो के अनुसार जिलों में चुनाव आयोग के सक्रिय होने के पहले ही कलेक्टरों की नई पदस्‍थापना चुनाव के मद्देनजर होगी। सूञों का कहना है कि   4 साल में पहली बार अफसरों के तबादलों में नेताओं की पंसद भी देखी जा रही है, हालांकि कलेक्टरों की पोस्टिंग नेताओं की पसंद से नहीं होगी, लेकिन छोटे अफसरों के लिए नेताओं की पसंद का भी ध्यान रखा जा रहा है। आईएएस अफसरों के तबादले को लेकर मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्य सचिव बीपी सिंह के साथ दो बैठकें अलग-अलग समय में हो चुकी है। बताया गया कि आधा दर्जन से ज्यादा कलेक्टरों के तबादला आदेश पिछले हफ्ते होने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संभावित दौरे के चलते तबादला सूची अटक गई। तबादला सूची में इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे, होशंगाबाद आयुक्त उमाकांत उमराव को भी बदला जा सकता है।

इन संभावित कलेक्‍टरों के हो सकते है तबादले

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर कलेक्‍टर रमेश भंडारी, शहडोल कलेक्‍टर नरेश पाल, अनूपपुर कलेक्‍टर संजय शर्मा , छिंदवाडा कलेक्‍टर जे के जैन, होशंगाबाद कलेक्‍टर अविनाश लबानिया, रायसेन कलेक्‍टर भाववना बालिम्‍बें,  मुरैना कलेक्टर भास्कर लक्षकर, भिंड कलेक्टर टी इलैया, ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन, दतिया कलेक्टर मदन कुमार, शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी, दमोह कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला, रीवा  कलेक्टर प्रीति मैथिल, उमरिया कलेक्टर कलेक्टर माल सिंह भेडिया, डिंडौरी कलेक्टर अमित तोमर, सिवनी कलेक्टर गोपाल डाड,  बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा,  खरगोन कलेक्टर अशोक कुमार एवं अलीराजपुर कलेक्टर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा पर तबादले की गाज गिर सकती है। हम बता दे कि होशंगाबाद से उज्‍जेन गए संकेत भोडवे के भारत सरकार प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद पद खाली है वही चंबल संभाग के ग्‍वालियर,मुरैना, शिवपुरी के कलेक्‍टरों को हाल ही में बदला गया है

Test

ये बन सकते हैं कलेक्टर

जिन आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनाया जाना है, उनमें ज्ञानेश्वर पाटिल, लोकश जाटव, राजीव शर्मा, जीवी रश्मि, संजीव सिंह, शेखर वर्मा, अजय गंगवार, रविन्द्र सिंह, उर्मिला शुक्ला, वीरेन्द्र रावत, भगत कुलेश, स्वाति मीणा, आआर भोंसले, विकास नरवाल, राजेश कॉल, भरत यादव, नंदकुमारम, शिल्पा गुप्ता, वेद प्रकाश, राकेश सिंह, मंजू शर्मा, शैलवाला मार्टिन, अनुभा श्रीवास्तव, सुरभि गुप्ता, धनराजू एस, मनीष सिंह के नाम कलेक्टर बनने वाले अफसरों की सूची में शामिल हैं। साथ ही जिन कलेक्टरों को हटाया जाना है, उनमें भास्कर लक्षकार, इलैया राजा, तरुण राठी, शशांक मिश्रा को दूसरे जिले का कलेक्टर बनाया जा सकता है।

मई माह में लागू हो सकती है तबादला नीति

शिवराज सरकार के चुनाव से पहले आखिरी तबादला नीति ला रही है। नीति लगभग तैयार हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि  नीति पुरानी ही रहेगी, लेकिन आंशिक संशोधन के साथ नई नीति लाई जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सूत्र बताते हैं कि तबादला नीति अगले महीने आ सकती है।

Comments are closed.

Translate »