जबलपुर में बैक प्रबंधन की लापरवाही, एटीएम मशीनों में पैसे नही होने से भटकते रहे लोग

फतेह सिंह ठाकुर, जबलपुर।

यहां श्‍ानिवार ओर रविवार के दिन बैंकों की छुटटी होने के चलते नगर के कई स्‍थानों पर लगी एटीएम मशीनों में नगदी न होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। शनिवार की शाम को जैसे लोग खरीददारी के लिए निकले तो एटीएम मशीनों में कैश न होने से निराश होकर ही लौटना पडा , जानकारी के अनुसार यहां के अधारताल , नेपियर टाउन, राइट टाउन, गोरख्‍ापुर, सदर सहित मुख्‍य बाजार के एटीएम या तो सर्वर डाउन होने के कारण बंद रहे या उनमें केश नही होने के कारण्‍ा आम जनों को निराश करते रहे।    अधारताल इलाके में मयंक तिवारी ने बताया कि क्षेञ के किसी भी एटीएम में पैसे नही है जिसके चलते हम परेशान हो रहे है। हम बता दें कि यहां सेंट्रल बैक, एसबीआई, पीएनबी, सहित आईडीबीआई और एक्सिस बैक के एटीएम मशीन लगे हुये है लेकिन बैक प्रबंधन की लापरवाही के चलते इन में नगदी नही भरी गई। बही बैक अधिकारियों का कहना है कि एटीएम मशीनों में पैसे रखे जाते है लेकिन श्‍ानिवार और रविवार को आफ होने के कारण जल्‍दी ही पैसे खत्‍म हो जाते है।

Test

कही आउट आफ सर्विस, तो कही ब्‍लेक स्‍क्रीन।

पूरे जबलपुर क्षेञ में कई जगहों पर लगे एटीएम मशीनों से पैसे के लिए दर दर भटकने वाले लोगों ने प्रतिनिधि को बताया कि हम अधारताल, दीनदयाल, गोरखपुर सहित ,रानीताल आदि के एटीएम मशीनों को चेक कर चुके है, कही पैसे नही तो कही एटीएम मशीन आउट आफ सर्विस का संदेश डिस्‍पले दिखा रहा है। वही कई लोगों ने बताया कि एसबीआई सहित पीनएबी और बीओआई के एटीएम में कार्ड स्‍वीप करने पर ब्‍लेक स्‍क्रीन दिखाई दे रही है। जिससे आम आदमी पैसे के लिये परेशान हो रहा है।

Comments are closed.

Translate »