नवलोक समाचार, होशंगाबाद.
यहां के सतपुडा टाइगर रिजर्व के कामती रेंज में एक तेंदुआ का शव जंगल में भ्रमण कर रहे है वनकर्मीयो को मिला है, तेंदुआ का शव यहां कामती रेंज के अंतर्गत आने वाली सोनभद्र नदी के पास मिला. बताया जा रहा है कि तेदुंआ वृदध था, जिसकी मौत की पुष्टि करते हुए एसटीआर के संयुक्त संचालक आए एस भदौरिया ने कहा है कि वन्य प्राणी को देखने से ही प्रतीत हो रहा है कि उसका शिकार नही हुआ है, उसकी मौत प्राकृतिक हुई है. सोनभद्र नदी के किनारे पर पड़े मिले तेदुंआ के नाखून, दांत, खाल आदि सभी सुरक्षित मिले है.
वन्य प्राणी की मौत को लेकर एसटीआर के अधिकारियो ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि तेदुंआ की मौत पूरी तरह प्राकृतिक है, जो कि वृदध भी प्रतीत हो रहा है, वन विभाग द्वारा वाइल्ड लाइफ चिकित्सको को बुलाकर तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश को हाल ही में टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है, जिसके चलते होशंगाबाद जिले के सतपुडा टाइगर रिजर्व में टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियो की संख्या भी बढती जा रही है. यहां आए दिन वाइल्ड लाइफ को देखने पर्यटको का आना होता है.
Comments are closed.