राजू प्रजापति
मो 9926536689
रायसेन । मण्डीदीप के सतलापुर स्थित चावरा विद्या भवन में 64वीं राष्ट्र स्तरीय शालेय डॉजबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमश्री, पद्म भूषण, द्रोणाचार्य अवार्डी, महाबलि एवं मुख्य संरक्षक एसजीएफआई श्री पहलवान सतपाल द्वारा किया गया। इस राष्ट्र स्तरीय शालेय डॉजबाल प्रतियोगिता में तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली के प्रतिभागी भाग लेंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में श्री सतपाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखो और उसे पाने के लिए पूरी लगन और मेहनत से प्रयास करें। यदि मन में लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को खूब मेहनत करने के लिए कहा तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिष्य की सफलता में गुरू का महत्वपूर्ण योगदान होता है। छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा तथा मण्डीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्री बद्री सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। शुभारंभ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरपी सेन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन के प्राचार्य श्री आनंद शर्मा तथा खेल अधिकारी श्री राजेश यादव भी उपस्थित थे
Comments are closed.