मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई बॉलीवुड प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सवाल उठाए हैं। दीया ने पूछा कि इस प्रतिनिधिमंडल में कोई महिला क्यों नहीं है। अक्षय कुमार ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि पीएम के साथ इंडस्ट्री की समस्याओं पर चर्चा की गई। उनके ट्वीट पर ही दीया ने डेलिगेशन में महिलाओं की भागीदारी को लेकर सवाल उठाया।
पीएम से 18 दिसंबर को मिला था प्रतिनिधिमंडल
“लिपस्टिक अंडर माई बुर्का” फिल्म की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने भी इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में कोई महिला होती तो बेहतर होता।
18 दिसंबर को 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा- मुलाकात के लिए प्रधानमंत्रीजी का धन्यवाद। उन्होंने हमारे सुझावों को सुना और उन पर सकारात्मक विचार भी किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में अक्षय के अलावा, करण जौहर, अजय देवगन, प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर, फिल्ममेकर रितेश सिधवानी और फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी मौजूद थे।
दीया ने अक्षय के ट्वीट पर री-ट्वीट किया- महिलाएं कहां हैं? बहुत खूब। क्या कोई वजह है कि इस कमरे में कोई महिला नहीं है?
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि इस मुलाकात के आयोजकों के सवाल करना चाहिए कि प्रतिनिधि मंडल में कोई महिला क्यों नहीं है। इस पर दीया ने ट्वीट किया- सच है। उम्मीद है कि कोई एक पुरुष इस पर सवाल उठाएगा। पूरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व केवल पुरुषों द्वारा कैसे किया जा सकता है?
एक और यूजर को जवाब देते हुए दीया ने ट्वीट किया- यह प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं है। अगर आप हमें बराबरी देना चाहते हैं तो हमें हर चर्चा में शामिल किया जाना चाहिए। निश्चित तौर पर हम अच्छा काम कर रहे हैं। हम इस तथ्य के बावजूद अच्छा काम कर रहे हैं कि हमें अलग-थलग कर दिया जाता है। क्या इसे बदलना नहीं चाहिए।
Comments are closed.