भोपाल. प्रदेश कांगे्रस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा है कि हार की कगार पर खड़ी भाजपा निराश और हताश दिखायी देती है, आये दिन अनर्गल प्रलापांे के आधार पर अपनी हार पर पर्दा डालने की कोशिश करती रहती है। भाजपा का नाम बदलकर अब ‘‘बहुत झूठी वीडियो-सीडी पार्टी’’ रख देना चाहिए। मध्यप्रदेश भाजपा ने आज तक अपने विकास का कोई वीडियो जारी नहीं किया और न ही वो विकास के मुद्दों पर अपनी जबावदेही तय करना चाहती है। याद कीजिए कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी यह कहते नहीं थकती थी कि हिन्दू वोटो को प्रभावित करने के लिय कांगे्रस पार्टी ने राम वन गमन पथ अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। हर ग्राम पंचायत में गौ-शाला खोलने के कांगे्रस पार्टी के निर्णय को भी वे हिन्दू हितों से प्रेरित बताती थी। इतना ही नहीं उन्होंने कांगे्रस पार्टी के आध्यात्म विभाग पर भी सवाल खड़े किये थे।

श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने प्रदेश की महिलाओं से मुलाकात करते वक्त ये बात कही थी कि दृढ़ता से आपको 90 और 100 प्रतिशत वोटिंग करना चाहिए ताकि महिला अधिकारों का मार्ग प्रशस्त किया जा सके अन्यथा हम सबकों इससे नुकसान होगा। इसी प्रकार किसानों का समूह जब कमलनाथ जी से भेंट करने आया था, तब भी उन्होंने कहा था कि फसलांे का दाम मांगने पर जो सरकार किसानों को मौत के घाट उतार दे, उसे एक क्षण भी रहने का अधिकार नहीं है। आप अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट करें, ताकि किसानों का अधिकार सुरक्षित किया जा सके। इसी प्रकार विभिन्न समाजों के लोगों से भेंट करके कमलनाथ जी ने चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए यह गुहार लगायी कि अधिक से अधिक 90-100 प्रतिशत मतदान करना चाहिए।
श्रीमती ओझा ने कहा कि कमलनाथ जी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों के दृष्टिगत दिये गये वक्तव्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर भारतीय जनता पार्टी अपने सत्ता के छोटे हितों को साधना चाहती है, मगर मध्यप्रदेश की जनता भाजपा के इस मुखौटे को उतार फेंकेगी और 15 साल के अवरूद्व विकास का हिसाब भाजपा से करेगी।
श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि कमलनाथ जी पुनः मध्यप्रदेश के सभी वर्गों से यह आग्रह किया है कि वे आगामी 28 नवम्बर को मध्यप्रदेश के विकास के लिए अपना निर्णायक मत प्रदान करते हुए 100 प्रतिशत मतदान करें, जिससे मध्यप्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।
Comments are closed.