जम्‍मू काश्‍मीर सरकार में फेरबदल- कवीदर गुप्‍ता बने उपमुख्‍यमंञी, निर्मल सिंह को बनाया गया स्‍पीकर- 8मंञियों ने ली शपथ

नवलोक समाचार।

जम्‍मू काश्‍मीर में पीडीपी और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार के मंञिमंडल में उलटफेर किया गया हैं। जिसके चलते रविवार को उपमुख्‍यमंञी निर्मल सिंह ने अपना इस्‍तीफा सीएम मेहबूबा मुफ्‍ती को सौपा दिया था, जिसे स्‍वीकार भी कर लिया गया। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की मुहर लगते ही आज सुबह 12 बजे पूर्व स्‍पीकर कविंद्र गुप्‍ता को नये डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ग्रहण करवाई गई है। उधर पूर्व डीप्‍टी सीएम निर्मल सिंह को विधानसभा का स्‍पीकर बना दिया है।बनाये जा रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि यह मंञिमंडल में फेरबदल कठुआ रेप कांड के बाद डेमेज कंट्रोल के लिये किया जा रहा है।
   आज दोपहर 12 बजे जम्‍मू काशमीर राज्‍य के राज्यपाल एनएन वोहरा ने जम्मू कन्वेंशन सेंटर में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। कठुआ से बीजेपी विधायक राजीव जसरोटिया और पुलवामा से पीडीपी विधायक खलील बंधी ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। खलील बंधी को मंत्री बना कर पीडीपी ने डा. हसीब द्राबु के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफे के बाद रिक्त पड़े पद को भरा है्- बीजेपी नेता राम माधव ने पुराने मंत्रियों के इस्तीफे और नए मंत्रियों को लाने पर सफाई पेश करते हुए कहा कि तीन साल पूरे होने पर पार्टी ने ऩए चेहरों को मौका देना चाहती है जिस कारण ये फेरबदल किया गया है। इसका कठुआ कांड से कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पांच नए मंत्री आज शपथ ली है। —  आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, महासचिव राम माधव और केंद्रीय राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहें। सूत्रों की माने तो उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने नई दिल्ली में रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राम माधव से मुलाकात की थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता को नई दिल्ली बुलाया गया। इस बैठक में भाजपा के नए मंत्रियों की सूची पर मुहर लग गई है।

Test

जाने कौन है कविंद्र गुप्‍ता

कविंदर गुप्ता तीन सालों तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे हैं। वह जम्मू के मेयर भी रह चुके हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने थे।

यह भी बने मंञी – कविंद्र गुप्‍ता डिप्‍टी सीएम , सत पॉल शर्मा, मोहम्मद अशरफ मीर ,सुनील कुमार शर्मा , राजीव सरोटिया ,देवेंद्र कुमार मन्याल , मीर मोहम्‍मद खलील, वही पार्टी ने प्रिया सेठी और बाली भगत को मंञी मंडल से बाहर किया है।

Comments are closed.

Translate »