एमपीआरडीसी की सड़क पर नगर परिषद ने बनाया डिवाइडर
नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां मुख्य बाजार एसडीओपी कार्यालय के सामने से बनाये गए डिवाइडर के चलते आवागवन प्रभावित होने लगा है। जिसके कारण सड़क को चौड़ी करने की नीयत से बनाया गया डिवाइडर अब बड़े हादसों का इंतज़ार कर रहा है, डिवाइडर बनने के बाद सड़क चौड़ी नही सकी बल्कि सड़क सकरी जरूर हो गई है। हैरत की बात है बीच सड़क पर नगर परिषद द्वारा डिवाइडर बनता रहा न तो पीडब्ल्यूडी ने और न ही एमपीआरडीसी ने रोक लगाई।
बता दे कि नगर के बीचोबीच से निकलने वाली सड़क जो पिपरिया और होशंगाबाद सहित भोपाल को सीधे जोड़ती है, पर नगर परिषद ने एक डिवाइडर लगभग 100 फ़ुट का एसडीएम अखिल राठौर के निर्देश पर बना डाला, इस डिवाइडर के बनने के बाद सड़क को दो भागों में होना चाहिए था लेकिन आज दिनांक तक डिवाइडर के दूसरी ओर न तो सड़क शुरू हो पाई है और न ही अतिक्रमण या झाड़ पेड़ आदि को अलग किया गया है। ऐसे में सड़क के दूसरे तरफ छोटे दुकानदारो ने दुकानें लगाना शुरू कर दिया है वही ऑटो सहित अन्य व्हीकल खड़े होने लगे है। डिवाइडर के ऊपर लोग बैठकर टाइम पास करने लगे है ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, तो सड़क सकरी हो जाने के चलते भी क्रासिंग में परेशानी हो रही है। पलकमती पुल के कोने से लेकर एसडीओपी आफिस के बीच हमेशा हादसे का अंदेशा लगा रहता है, अब लोगो का कहना है कि नगर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को हादसे का इंतज़ार कर रहे इस डिवाइडर के दूसरी तरफ भी रोड शुरू करवा देना चाहिए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा कभी भी घटित हो सकता है।
Comments are closed.