नवलोक समाचार, होशंगाबाद। संभाग के तीनो जिलो में बंद पड़ी नलजल योजनाओं को चिन्हित कर शीघ्र चालू कराएं। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम् श्री रजनीश श्रीवास्तव ने अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने समस्त जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि वे नलजल योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा बंद नलजल योजनाओं को तत्काल चालू कराएं। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली की समस्या के कारण कोई भी नलजल योजना बंद न हो यह सुनिश्चित करें तथा बिजली के कारण बंद नलजल योजनाओं को एमपीईबी के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल चालू कराएं। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने गतदिवस संभाग के तीनों जिलों में नलजल योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जल जीवन मिशन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर ने संभाग के तीनो जिलो के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नल कनेक्शन के माध्यम से समयसीमा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त जेसी दोहर, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुबोध सक्सेना, कार्यपालन यंत्री लोंक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसके गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थेे।
Comments are closed.