रेहटी पुलिस को मिली सफलता, कार से ले जई जा रही शराब
इटारसी से रेहटी जा रही बरना कार ने ऊगली 87,600/कीमत की अंग्रेजी अवैध शराब, सूत्रों की माने तो शराब तस्कर रेहटी के प्रतिष्ठित व्यापारी का पुत्र बताया जा रहा
नवलोक समाचार, होशंगाबाद/ बुधनी । सिहोर जिले की बुधनी तहसील के तहत रेहटी थाना पुलिस ने बीती रात इटारसी से रेहटी की ओर जा रही एक बरना कार को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कार की डिक्की के अंदर रखी सात पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त करनें मे सफलता मिली।बताया जा रहा है कि रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान देर रात यह कार्रवाई की है।सूत्रों कीं मानें तो शराब की तस्करी करने वाला रेहटी के प्रतिष्ठित व्यापारी का पुत्र बताया जा रहा है।थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बरना कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी कार लेकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।आरोपी ने अपना नाम नीलेश आसवानी रेहटी निवासी होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार जब्त कर 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जो विभिन्न ब्रांडो की है 63 लीटर जिसकी कीमत लगभग 87,600/रूपये के करीबन है जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया
कार में मिली 87 हजार कीमत की अंग्रेजी शराब
Prev Post
Comments are closed.