क्राइम अलर्ट
भोपाल की शाहजहानाबाद पुलिस ने वाहनों चोरों को किया अरेस्ट
भोपाल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है , पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया, चोरों के पास से 1 बुलेरो कार एवं 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
नवलोक समाचार, भोपाल। थाना शाहजहानाबाद पुलिस ने थाना शाहजहॉनाबाद क्षेत्र में स्थित 108 कार्यालय के पास दो व्यक्तियों वाहन ड्रीम योगा से खडे़ मिले जिनसे वाहन के संबंध में जानकारी चाही गई जिनके द्वारा संतुष्टीकारक जबाब प्रस्तुत नहीं करने पर संदेह होने पर दोनों से कड़ाइ से पूछताछ की गई, उक्त वाहन को चोरी का होना बताया, जिनसे उनके नाम पूछे गये तो अपने नाम विकार उर्फ विक्की पिताये शहजाद अब्दुल आहद उम्र 40 साल नि. म.नं. 5 इस्लामी गेट कबीटपुरा रोड शाहजहॉनाबाद भोपाल, 2. उबेद अहमद पिता निसार अहमद उम्र 39 साल नि. म.नं. 13 गली नं. 01 सैफिया कालेज रोड बेलदारपुरा कोतवाली भोपाल बताये जिन्हे मौके से गिरफ्तार कर आरोपी गणों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/20 धारा 379 भादवि 41(1-4) जाफौ का कायम किया गया बाद उक्त आरोपियो द्वारा अन्य तीन वाहन की चोरी करना कबूला जिन्हे भोपाल शहर के पृथक प्रथक स्थानों से जप्त किया गया एवं पूर्व से थाना शाहजहॉनाबाद भोपाल के अपराध में चोरी गई बुलेरे कार को चोरी करना कबूला गया






