नवलोक समाचार, भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा उप चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 9 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ग्वालियर ईस्ट से सतीश सिकावर, पोहरी से हरिबल्लभ शुक्ला, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, सुरखी से पारुल साहू, मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह, बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू बाना और सुवासरा से राकेश पाटीदार को टिकट दिया है. इससे पहले पार्टी ने 15 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी. बता दे की चुनाव आयोग ने दो दिन पुुव संवाददाता सम्मेलन बुलाया था जिसको लेकर समझाा जा रहा था कि बिहार चुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश मेंं भी उपचुनाव करवाये जा सकते हैै।
उधर अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही कांग्रेस ने कुल 24 प्रत्यशियों को फ़ायनल कर दिया है अब 3 सीटों के लिये ओर मशक्कत करना बाकी है। बता दे कि बीजेपी में प्रायः उन सभी बागियों की टिकिट तय है जो सिंधिया के साथ चले गए थे ।
उधर उपचुनाव के पहले भाजपा में भी हड़कंप मचा हुआ है, जो भाजपाई वर्षो से पार्टी के लिये काम कर रहे थे उनकी सीट से अब दल बदलू नेता चुनाव लड़ेंगे ऐसे में पारुल साहू सुरखी से भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ गई है । वही कई मंत्रीयो की जीत भी भाजपा के भितरघात के कारण आसान नही लग रही , कांग्रेस ने जिन नेताओ को उपचुनाव ने टिकिट देकर विस्वास जताया है उनमें अब अधिकांश नए चेहरे भी शामिल है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने उपचुनाव के सभी उम्मीदवारों को पूर्व से ही शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Comments are closed.