घायल तेंदुए को रेस्क्यू कर , करवाया गया सी टी स्केन

भोपाल। यहां वन विभाग के आला अधिकारियों ने वन्य प्राणी संग्रालय में घायल हुए एक तेंदुए को रेस्क्यू कर उसके इलाज के लिये उसका सी टी सकेंम कर वाया गया है।

Test

वन्य प्राणी संग्रहालय से घायल तेंदुआ जिसे रेस्क्यू किया गया था उसे सोमवार को राज्य पशु चिकित्सालय जहाँगीराबाद भोपाल में लाकर सी.टी. स्केन कराया गया। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा इसका निश्चेतन किया गया।

संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल ने बताया कि तेंदुए का सी.टी. स्केन के बाद स्वस्थ हालत में सकुशल वन्य प्राणी संग्रहालय इन्दौर के लिए रवाना कर दिया गया।

Comments are closed.

Translate »