उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से हिना कांवरे और भाजपा से जगदीश देवड़ा ने भरा नामांकन, कल होगा उपाध्यक्ष का चुनाव

भोपाल. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में अटलजी सहित 14 नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले नवगठित 15वीं विधानसभा के तीसरे दिन बुधवार को उपाध्यक्ष पद के कांग्रेस से हिना कांवरे और भाजपा से जगदीश देवड़ा ने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा की परंपरा के अनुसार, अब तक यह पद विपक्ष को दिया जाता था। लेकिन विधानसभाध्यक्ष पद के चुनाव के समय हुए घटनाक्रम के बाद अब कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी खड़ा किया है। कांग्रेस ने बालाघाट की लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हिना कांवरे को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। हिना को कुछ दिन पहले पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया था।
मंगलवार को सदन में अध्यक्ष के चुनाव के दौरान जोरदार हंगामा हुआ था। प्रोटेम स्पीकर ने नियमों का हवाला देकर एनपी प्रजापति को अध्यक्ष घोषित कर दिया था। सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई थी। इसके बाद विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया था। विपक्ष की गैरमौजूदगी में प्रोटेम स्पीकर ने वोटिंग कराई, जिसमें प्रजापति को 120 मत मिले। सदन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होनी है।

22 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट: मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्तमंत्री तरुण भनोत ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए विधानसभा में 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया था।

Test

बजट में खास

कर्जमाफी योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपए।
मेट्रो परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए।
अध्यापक, शिक्षाकर्मी और संविदा शाला शिक्षकों के मानदेय के लिए दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इंतजाम किया है।
फसल बीमा योजना के लिए एक हजार करोड़ और फ्लेट भावांतर भुगतान के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए।
सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति सुधारने अंशपूंजी के लिए एक हजार करोड़ रुपए।
सड़क निर्माण के लिए पौने दो हजार करोड़ रुपए।
कृषि क्षेत्र को सवा सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के लिए 20 करोड़ रुपए।
सचिवालय सेवाओं के वेतन-भत्ते और चिकित्सा व्यय के लिए 15.66 करोड़।
होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत विशेष सेवाओं के लिए मानदेय देने सौ करोड़।
हाउसिंग फॉर ऑल के लिए 1905 करोड़, अमृत योजना में अनुदान के लिए 1328 करोड़ रुपए।
चार नई सिंचाई परियोजना (सुठालिया, हनौता, ताप्ती और भन्नी) के लिए सौ-सौ रुपए का प्रतीकात्मक बजट रखा गया है।

Comments are closed.

Translate »