अमरीका में सबसे ज़्यादा पढ़े-लिखे कौन? हिन्दू!

अमरीका में चार साल की कॉलेज डिग्री को आर्थिक तरक़्क़ी के लिए अहम माना जाता है. लेकिन धर्म के हिसाब से देखें तो कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने को लेकर अलग-अलग धर्म के लोगों की तादाद अलग-अलग है.

कुछ धर्म ऐसे हैं, जिन्हें मानने वाले दूसरों की तुलना में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने को लेकर बाज़ी मार ले जाते हैं.

दिग्गज शोध कंपनी प्यू रिसर्च के मुताबिक़ कॉलेज डिग्री हासिल करने के मामले में हिन्दू (77%) सबसे आगे हैं, जिनके बाद यूनिटरियन यूनिवर्सलिस्ट (67%) आते हैं. यूनिटरियन यूनिवर्सलिस्ट लिबरल हैं, जो सत्य और अर्थ के लिए मुक्त और ज़िम्मेदार तलाश मे यक़ीन रखते हैं.

Test

इन दो समुदाय के बाद यहूदी (59%), एंजलिकन चर्च (59%) और एपिस्कोपल चर्च (56%) को मानने वाले आते हैं.
ये नतीजे साल 2014 की रिलिजियस लैंडस्कैप स्टडी के हैं, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अमरीका के 30 धार्मिक समुदायों को आंका गया है. इसमें अमरीका के 35 हज़ार कॉलेज ग्रेजुएट को शामिल किया गया था.
क्योंकि शिक्षा और आर्थिक तरक़्क़ी के मामले में अमरीका में हिन्दू और यहूदी आगे हैं, इसी वजह से अमरीका में पारिवारिक कमाई के मामले में भी यही दो समुदाय सबसे आगे हैं.
दूसरे धार्मिक समूह भी ऐसे हैं, जिनके पास औसत 27% से ज़्यादा डिग्री हासिल लोग हैं. इनमें बौद्ध, प्रेस्बाइटेरियन चर्च (अमरीका) – दोनों 47% और ऑर्थोडॉक्स ईसाई (40%), मुसलमान (39%) और मोरमोंस (33%) शामिल हैं.

क्योंकि कैथोलिक हर पांच में से एक वयस्क है, इसलिए कॉलेज डिग्री के साथ उनके सदस्यों की तादाद भी आम लोगों से मिलती-जुलती है, यानी 26 फ़ीसदी.

नेशनल बापटिस्ट कनवेंशन के पास 19%, अफ़्रीकन मेथडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के पास 21% और साउदर्न बापटिस्ट कनवेंशन के पास 19% लोग कॉलेज डिग्री के साथ है.

Comments are closed.

Translate »