आदतन अपराधी जिलाबदर

राजू प्रजापति
रायसेन ।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती एस प्रिया मिश्रा
द्वारा विभिन्न अपराधों में आरोपी ब्रजेश मॉझी पिता सुंदरलाल मॉझी आयु 42 साल निवासी सुल्तानपुर थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन को तीन माह के लिए रायसेन जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। आरोपी वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों के द्वारा क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करता आ रहा है तथा आरोपी के कृत्य से क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में 14 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी ब्रजेश मॉझी को तीन माह के लिए जिलाबदर करने संबंधित पारित आदेश के अनुसार जिला रायसेन एवं जिला रायसेन के सीमावर्ती जिला भोपाल, विदिशा, सागर, सीहोर, होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर जिले की राजस्व सीमाओं से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।
इसी प्रकार विभिन्न अपराधों में आरोपी समद खान पिता अब्दुल रसाद खान निवासी वार्ड क्रमांक-02 खिरिया मोहल्ला मण्डीदीप थाना मण्डीदीप जिला रायसेन को तीन माह के लिए रायसेन जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। आरोपी वर्ष 2011 से लगातार आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों के द्वारा क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करता आ रहा है तथा आरोपी के कृत्य से क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में 12 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी समद खान को तीन माह के लिए जिलाबदर करने संबंधित पारित आदेश के अनुसार जिला रायसेन एवं जिला रायसेन के सीमावर्ती जिला भोपाल, विदिशा, सागर, सीहोर, होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर जिले की राजस्व सीमाओं से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।

Test

2019 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

रायसेन कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा द्वारा रायसेन जिले के लिए वर्ष 2019 में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जारी आदेश के तहत 25 मार्च 2019 को रंगपंचमी, 29 अक्टूबर 2019 भाईदूज (दीपावली) तथा 09 दिसम्बर 2019 को उर्स के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय तथा उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

Comments are closed.

Translate »