टीवी की चर्चित बहू देवोलीना भट्टाचार्य का मर्डर केस में आया नाम

पाँच दिसंबर को रायगढ़ ज़िले से लगे जंगलों में एक लाश मिली. शव की पहचान एक हीरा व्यापारी के रूप में होती है. इसमें एक पुलिसवाला, एक मंत्री का पूर्व सचिव और एक अभिनेत्री को गिरफ़्तार किया जाता है. पूरा का पूरा मामला किसी फ़िल्म की कहानी जैसी लगती है.

दरअसल, मुंबई के हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की हत्या का मामला बहुत जटिल होता जा रहा है. पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें सबसे चर्चित नाम टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य का है.

इस सिलसिले में देवोलीना के साथ ही सचिन पवार नाम के एक व्यक्ति को गुवाहाटी के एक होटल से गिरफ़्तार किया गया. इसमें एक निलंबित कॉन्स्टेबल दिनेश पवार का भी नाम आया है.

मुंबई पुलिस के एसीपी लखीम गौतम के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि पुलिस कॉन्स्टेबल पहले से ही 2014 के एक बलात्कार के मामले में गिरफ़्तार है.

उन्होंने बताया कि पहली नज़र में हत्या की वजह उदानी के साथ पैसों के लेनदेन में विवाद और सचिन की महिला मित्र को लेकर कलह है.

पुलिस का कहना है कि देवोलीना उन कुछ लोगों में से हैं जिनसे हीरा कारोबारी ने अपने फ़ोन पर बात की थी.
कौन हैं देवोलीना भट्टाचार्य?

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य असम से हैं और सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का लोकप्रिय किरदार निभा चुकी हैं.

इसके अलावा वो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ में भी काम कर चुकी हैं.

गुवाहाटी में 22 अगस्त 1990 को पैदा होने वाली देवोलीना भट्टाचार्य एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर हैं.

साल 2011 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली देवोलीना डांस इंडिया डांस सीजन टू के ऑडिशन में पहली बार नज़र में आई थीं.

Test

भारत में सेक्स पर आधारित इतने वेब शो क्यों बन रहे हैं
सेक्रेड गेम्स से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सेंसरशिप की बहस
इसके बाद वह टीवी की दुनिया में ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ में ‘बानी’ के किरदार के साथ उतरीं.

फिर एक्ट्रेस जिया मानिक के सीरियल से हटने के बाद देवोलीना रातोरात ‘साथ निभाना साथिया’ के लिए चुन ली गईं.

इडियट बॉक्स पर उनकी पहचान इसी सीरियल की मशहूर गोपी बहू की बदौलत बनी.

कुछ दिनों पहले कलर्स के सीरियल कुछ नए रिश्ते के साथ उनके जुड़ने की ख़बर भी खूब चर्चित रही.
देवोलीना ने अपने सात साल के टेलीविज़न करियर में ‘पसंदीदा बहू’ के रूप में अपनी पहचान छोड़ी है.

इस दौरान उन्हें सीरियल्स में अपने किरदार के लिए कई अवार्ड्स भी मिले हैं.

देवोलीना को 2013 में ‘आईटीए अवॉर्ड फॉर देश की धड़कन, 2014 में ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘फेवरेट बहू’, 2015 में ‘इंडियन टेली अवॉर्ड्स’ में बेस्ट एक्ट्रेस, ‘बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट इंटरटेनिंग टेलीविज़न एक्टर- फीमेल’, स्टार परिवार अवार्ड्स में फेवरेट पत्नी और फेवरेट बहू, 2016 में ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में पॉपुलर बहू ऑन इंडियन टेलीविज़न और 2017 के ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘फेवरेट बहू’ का पुरस्कार मिला.

हाल के दिनों में बिकिनी समेत कई बोल्ड तस्वीरों की बदौलत देवोलीना इंटरनेट पर काफ़ी लोकप्रिय रही हैं.

उदानी मर्डर केस के उलझे तार
देवोलीना के साथ ही सचिन पवार नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया गया है.

सचिन पवार महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के पूर्व निजी सचिव रह चुके हैं.

प्रकाश मेहता भी शुक्रवार की शाम को मीडिया को बता चुके हैं कि पवार 2004 से 2009 तक उनके साथ था लेकिन जब उसने (पवार ने) एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बीएमसी का चुनाव लड़ा तो उससे सारे संबंध तोड़ लिए थे और भाजपा से निकाल दिया गया था.

अब तक पुलिस जांच से पता चला है कि उदानी कुछ बार में नियमित तौर पर जाया करते थे और सचिन पवार के जरिए ग्लैमर की दुनिया की महिलाओं समेत अन्य कई महिलाओं के संपर्क में थे.

Comments are closed.

Translate »