
अंबेडकर की 63 वी पुण्यतिथि, मनाई

राजू प्रजापति
भेल, भोपाल में आज बीएचईएल एससी, एसटी, एमप्लाइज एशोसियेशन द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 63वीं पुण्यतिथि का भव्य आयोजन आम्बेडकर पार्क बरखेडा मे किया गया। श्री डी के ठाकुर कार्य पालक निदेशक भेल भोपाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभी महाप्रबंधकों तथा श्री एम.के. मण्डराई, श्री सुभाष पवार, श्री दयाग्वाले, श्री राकेश मेहरा, श्री प्रदीप मरावी, श्री गणेश, श्री एस के पोर्ते, कमलेश यादव एवं श्री दोलत सहित अन्य ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधी तथा भारी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।
श्री ठाकुर ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बौद्ध वंदना की और बाबा साहब के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब के जीवन और उनके उपदेश आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और देश के सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में आपकी भूमिका सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. आम्बेडकर को सही अर्थो में पुष्पांजलि अर्पित करने का अभिप्राय यही है कि हम एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए समाजिक संरचना को और सशक्त बनाएं तथा समाज के सभी वर्गो के लोगों को आगे बढ़ने के लिए एक समान अवसर प्रदान करें।





