शमशुल ने किया जनसंपर्क शुरु, पहले दिन ही सैकडों लोगों आए साथ

भोपाल। राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी के मध्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शमशुल हसन बल्ली ने छावनी मंगलवारा से अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज किया। शमशुल का जनसंपर्क मंगलवारा, बुधवारा, हाथीखान, इस्लामपुरा, चारबत्ती चौराहा होते हुए वापस उनके कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस दौरान बडी संख्या में उनके कार्यकर्ता, महिलाएं, पुरुष, युवक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनसंपर्क करते रहे। जनसंपर्क के दौरान शमशुल ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर क्षेत्र का विकास करना है तो आप लोगों को भू माफिया और गुमठी माफियाओं को सबक सिखाना होगा । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने गुमठी माफिया को तो कांग्रेस ने भूमाफिया को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर जनता को साफ संदेश दिया है कि मध्य क्षेत्र में फिर अतिक्रमण का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होने सभी मतदाताओं से अपने मतो का सही उपयोग कर हलधर किसान चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हे जिताने की अपील की। शमशुल ने विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराकर सुनियोजित तरीके से विकास करायेंगे।

Comments are closed.

Translate »