राम जानकी मंदिर से शोभायाञा निकाल कर नगर भ्रमण किया, शोभायाञा में शामिल हुये सैकडो की संख्या में लोग
नवलोक समाचार, होशंगाबाद/सोहागपुर
होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में संविधान शिल्पी बाबा भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती बडे ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसके चलते यहां के युवाओं द्वारा जयंती की पूर्व संध्या पर बाइक रेली निकाल कर एकता और भाई चारे का संदेश दिया वही शनिवार को शाम 4 बजे से रेल्वे स्टेशन राम जानकी मंदिर से शोभायाञा आरंभ की गई।
नगर के भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला मंञी और नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष गणेश अहिरवार के नेतृत्व में बाबा भीम राव रामजी अंबेडकर का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। जिसके चलते रेल्वे स्टेशन रामजानकी मंदिर से आरंभ हुई शोभायाञा आएएसएस के चाणक्य बक्सी जी के वौधिक उदबोधन के साथ शुरू हुई. शोभायाञा में जय भीम के नारों के साथ नगर के बाल्मिकी समाज, अहिरवार समाज और बंशकार समाज के सैकडो लोग शामिल हुये. शोभायाञा रैलवे स्टेशन क्षेञ से शुरू होकर नगर के पलकमति पुल, कमानिया गेट, पुरानी सरकारी अस्पताल से होकर अंबेडकर वार्ड स्थित बाबा भीम राव की प्रतिमा पर फूलमाला और श्रृदांजली के साथ समाप्त हुई. नगर में निकाली गई शोभायाञा में सभी समुदाय के लोगों सहित भाजपा और आरएसएस के लोग भी शामिल हुये. आयोजक गणेश अहिरवार ने बताया कि हमारे द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने और उनके द्वारा अंग्रेजों के बनाये कानून से मुक्ति दिला कर आजाद भारत के लिये जो संविधान निर्माण में योगदान दिया है उसे सभी समाजों और समुदाय को नही भूलना चाहिये. मोदी मंच के जिला उपाध्यक्ष गणेश अहिरवार ने कार्यक्रम के अयोजन को लेकर कहा कि हमारा प्रयास समाज को जोडना है तोडना नही है, हम हिन्दु धर्म के अनुयायी है, बाबा भीम राव जी हमारे लिये सम्मानीय है.हमारे आस पास के कुछ लोग समाज को तोडने का काम कर रहे है वह गलत है देश में सभी को अपने हिसाब से किसी भी धर्म में रहने का अधिकार है.लोगों को बहला फुसला कर हिन्दु धर्म के खिलाफ भडकाना उचित नही है बाबा सहाब ने भी किसी को ऐसा करने की आजादी नही दी है.
सैकडो की संख्या में शोभायाञा में शामिल होने वालों में आयोजक गणेश अहिरवार के साथ आरएसएस के संतोष सराठे, हरि धौलपुरिया, मुकेश धौलपुरिया, एम एल दोहरे, दीपक दोहरे, कलीराम बंशकार, जगदीश अहिरवार नगर परिषद उपाध्यक्ष , देवी सिंह अहिरवार, महेश बंशकार, सौरभ अहिरवार, संदीप बंशकार, मदन लाल एडवोकेट अहिरवार, विवके धौलपुरिया, प्रकाश वाहौञा , राजू महोरिया, मनोज अहिरवार, प्रेमशंकर अहिरवार, पोहप सिंहृ हरि सिंह अहिरवार, संजय दोहरे, अमर कारोसिया, रमेश अहिरवार, गुडडा अहिरवार, सुजीत धौलपुरिया, मुन्ना बंश्ाकार, प्रेम झंझोट, कौशल अहिरवार, रामकिशन अहिरवार ,आकाश अहिरवार, बद्री वंशकार,रामकिशन अहिरवार, नंदकिशोर खरे, रोनाल्डो वंशकार,प्रदीप वंशकार आदि लोग शामिल थे.
————————————————————————————————————
Comments are closed.