ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

भय्यू महाराज की बेटी कुहू बोली- वक्त आने पर दूंगी जवाब, मुझे पता है क्या चल रहा

इंदौर। भय्यू महाराज की मौत के छह महीने बाद हो रहे खुलासों पर उनकी बेटी कुहू ने कहा कि वक्त आने पर मुझसे जुड़े हर सवालों का जवाब दूंगी। मुझे पता है यहां क्या चल रहा है। पुणे में मेरे सेमेस्टर एग्जाम चल रहे थे, मैं उसकी तैयारी में लगी हुई थी। मैं अपनी नानी के साथ हूं। आश्रम, ट्रस्ट और बाबा से जुड़े लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं। मीडिया में जो बातें आ रहीं, उनकी क्लिपिंग मेरे पास है।

कुहू ने अभी स्पष्ट तौर पर कुछ न कहते हुए आश्रम में सेवादार के आपसी विवाद, ट्र्स्ट से जुड़े मुद्दे और भय्यू महाराज की मौत के कारणों पर बात करने के लिए थोड़ा इंतजार करने की बात कही। उन्होंने समय आने पर अपना पक्ष रखने की बात कही है। कुहू अभी इंदौर में ही भय्यू महाराज के स्कीम नंबर 78 स्थित निवास पर हैं। यहां भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉ. आयुषी और मां कुमदिनी भी हैं। आश्रम से जुड़े लोगों के अनुसार पिछले दिनों भी वे इंदौर आई थीं।
सद्गुरु दत्त पारमार्थिक ट्रस्ट के ट्रस्टी बनने पर भी कुहू ने चुप्पी साध रखी है। भय्यू महाराज की पत्नी को ट्रस्टी बनाने के बाद ट्रस्ट ने कुहू को भी ट्रस्टी बनने का प्रस्ताव पत्र भेजा था। इस पर कुहू का कोई जवाब अब तक नहीं आया है। इस बीच कई बार आयुषी को ट्रस्टी बनाने को लेकर भी विरोध की स्थिति बन चुकी है। 22 सितंबर को कुहू के बालिग होने के बाद ट्रस्ट द्वारा विधिवत रूप से कुहू को ट्रस्टी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसमें अब सिर्फ कुहू की स्वीकृति बाकी है। सचिव तुषार पाटिल का कहना है कि हमने अपनी ओर से प्रक्रिया पूरी कर दी है। अब उनके जवाब का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!