मुंगावली(हेमंत यादव)
अभी तक ब्लॉक के कई गांवों में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कक्रीट की सड़के बनाई जा चुकी है एवं कई पर कार्य चल रहा है लेकिन क्षेत्र की जो 38 मुख्यमंत्री सड़कें बन कर तैयार हो चुकी हैं उनकों अब प्रधानमंत्री सड़क योजना में सम्म्लित कर लिया गया है इसकी जानकारी देते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक देशराज सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में 500 तक की आबादी वाले गांवों को पहले ही प्रधानमंत्री योजना में शामिल किया जा चुका है पर छोटें- छोटे गावों को ड़ामरीकृत सड़कों से जोडने के उद्देश्य से गुपलिया से बगवा, पीपलखेड़ा से कानीखेड़ी, बीलाखेड़ी से पथरिया, बीलाखेड़ी से रामपुर मुहाल, करैया तुर्क से लक्ष्मीपुरा, अथाईखेड़ा से श्यामपुरा, मलावनी से सेमरीटंकी, रूसल्ला से बेगमपुर, मल्हारगढ रोढ़ ये भेड़का, कुकावली से बेरखेड़ी,अतरेजी से जलालपुर सहित ऐसे ही कई अन्य मुख्यमंत्री सड़कों को प्रधानमंत्री सड़क योजना में शामिल किया गया है जिनका अनुमोदन जिला पंचायत द्वारा कर दिया गया है एवं जल्द ही इन सड़कों की टेंड़र प्रक्रिया पूर्ण कराकर एक वर्ष के अंदर इनका निर्माण कराया जायेगा। प्रधानमंत्री फेश 2 योजना में बनेगी 15 सड़कें क्षेत्र में एक ओर जहां मुख्यमंत्री सड़कों को प्रधानमंत्री सड़कों में लिया गया है वहीं प्रधनमंत्री फेश 2 योजना के तहत क्षेत्र में ऐसी 15 सड़कों का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है जिससे की अधिक से अधिक ग्रामीण गांवों को दो मुख्य मार्गो से जोड़ा जाये इसकी जानकारी देते हुये पूर्व विधायक ने बताया की इस फेश 2 योजना में सहराई बांया अचलगढ़ से पिपरई, पिपरई रोड़ से चिरवास, कर्त तमाशा होते हुये काछी बरखेड़ा, खूटिया बामौरी से खजूरिया, बाबरोद होते हुये घाटबमुरिया, जनकपुर खिरिया से पठारी, बजावन होते हुये सेमरखेडी ऌसी प्रकार ऐसी ही अन्य सड़कों के बारे में इनके द्वारा बताया गया एवं कहा गया कि इस योजना में पीडब्लूडी, मुख्यमंत्री सड़कें, बिना बनी सड़कें एवं प्रधानमंत्री सडक को एक साथ लेकर मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना तैयार की गई है। जिसके स्टीरमेट तैयार हो चुके हैं और जल्द ही टेण्ड़र प्रक्रिया पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।
Comments are closed.