नवलोक समाचार, होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम इटारसी द्वारा इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में सतत् निगरानी रखी जा रही है।
कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले एवं लॉकडाउन का उल्लंघन न हो इसके लिए 19 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त कंटेनमेंट जोन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। कंटेनमेंट जोन में सतत निगरानी के लिए पुलिस थाने के सामने अजीविका केन्द्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम से प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारी कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है जो कंटेनमेंट जोन में प्रभावी निगरानी रख रहें है। कंटेनमेंट जोन के 34 पाईन्ट पर पटवारी, आरक्षक, नगरपालिका के कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई जिससे लॉकडाउन का पूरा पालन हो सके एवं कंटेनमेंट जोन में अनाधिकृत प्रवेश न हो।
कंटेनमेंट जोन में सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से की जा रही – निगरानी
Next Post
Comments are closed.