कांगे्रस ने भाजपा के समृद्ध मध्यप्रदेश के विज्ञापन में ‘‘समृद्वि सड़कों की….’’ के नाम पर दिये गये सड़कों के भ्रामक व झूठे फोटो की चुनाव आयोग को शिकायत कर भाजपा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

भोपाल.प्रदेश कांगे्रस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा के नेतृत्व में कांगे्रस का प्रतिनिधि मंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार जाटव से मिला।
सलूजा ने बताया कि कांगे्रस के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि दिनांक 13 नवम्बर, 2018 के समाचार पत्रांे में समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत ‘समृद्धि सड़कों की……’ शीर्षक से भारतीय जनता पार्टी का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। विज्ञापन में एक आठ लेन सड़क का भ्रामक चित्र प्रकाशित किया गया है।
चित्र देखकर प्रथम दृष्टया ही यह समझ में आ जाता है कि यह सड़क मध्यप्रदेश में कहीं भी नहीं बनी है। दूसरा सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सड़क के सेंट्रल वर्ज़ के दोनों ओर के वाहन विपरीत दिशाओं में चल रहे हैं। इससे जनता में यातायात नियमों के उल्लंघन करने का संदेश प्रचारित हो रहा है। यह कैसे संभव है कि इतनी व्यस्त सड़क पर वाहन बांयी दिशा से आगे की ओर जाने की बजाय वापस आते दिखें।
जाहिर है कि यह विज्ञापन मध्यप्रदेश के मतदाताओं को भ्रम में डालकर गुमराह करने वाला एक झूठा विज्ञापन लग रहा है। मतदाताओं को विज्ञापन के माध्यम से इस तरह झूठ परोस कर सत्ताधारी दल द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास आचरण संहिता का उल्लंघन है। आपसे आग्रह है कि इस विज्ञापन में दिखायी गयी सड़क के भाजपा से प्रमाण मांगे जावे व मतदाताओं को भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से अपने पक्ष में करने के कार्य पर तत्काल रोक लगायें और प्रमाण नहीं मिलने पर भाजपा के पदाधिकारियों पर आचरण संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करें।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से नरेन्द्र सलूजा, भूपेन्द्र गुप्ता, रवि सक्सेना, पंकज चतुर्वेदी, शाहवर आलम, डाॅ. नीता सिसोदिया, मिथुन रायकवार, प्रवीण धौलपुरे आदि उपस्थित थे।