11 निर्धन कन्याओं का हुआ धर्म विवाह बारातियों ने देर रात तक लिया कवि सम्मेलन का आनंद

11 निर्धन कन्याओं का हुआ धर्म विवाह बारातियों ने देर रात तक लिया कवि सम्मेलन का आनंद
होशंगाबाद। नर्मदा अंचल में गरीब निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की परंपरा रही है इसी तारतम में बोलना निवासी विक्रम तिवारी ने अपने पिता स्वर्गीय राम कुमार तिवारी की स्मृति में पिछले 4 वर्षों से निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह कराने का काम शुरू किया है बुधवार रात्रि को है संपन्न विभाग कार्यक्रम में क्षेत्र की 11 निर्धन गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन खैरी सरगना स्थित जागेश्वर धाम में किया गया कन्याओं को पास होने की रकम सहित गृहस्ती का सामान लक्ष्मीनारायण समाज सेवी समिति बोरना ने किया समिति के अध्यक्ष विक्रम तिवारी ने बताया विगत 4 वर्षों से वह क्षेत्र के गरीब और निर्धन परिवार जो अपनी कन्या का विवाह करने में सक्षम नहीं होते उनका विवाह कराने का काम कर रहे हैं इस आयोजन में किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं ली जाती विवाह कार्यक्रम के बाद बारातियों के स्वागत में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था इसमें हास्य व्यंग्य के कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई कवि हरगोविंद परसाई मुकेश शांडिल्य कीर्ति वर्मा मनोज दुबे प्रशांत गौरव यशवंत पाटीदार सिंघम सुनील तन्हा सुनील सावला और सूत्रधार संचालक संदीप मदन गुरु ने काव्य पाठ किया इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के समृद्ध प्रगतिशील किसानों पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया