शरद पुर्णिमा उत्सव समिति का आयोजन– न्यू कलर्स म्यूजिकल एवं डांस ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति
होशंगाबाद की 7 वर्षीय नीरजा तिवारी ने भी दी प्रस्तुति, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियो ने किया सम्मानित, वही होशंगाबाद दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ प्रफुल्ल तिवारी सहित इलेंक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारो, उत्कृष्ट शिक्षा सहित अच्च्छी शैक्षणिक गुणवत्ता प्रदान करने वाले शिक्षको एवं तहसील की सर्वश्रेष्ठ पंचायत शोभापुर को भी किया गया सम्मानित
सोहागपुर
होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में रविवार की रात शारदोत्सव समिति द्वारा रक्तदान कर लोगो के जीवन के काम आने वालो सहित विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट योगदान देने वालो का सम्मान किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियो द्वारा रक्त दान करने वालो को स्वंय के जीवन बचाए रखने उददेश्य से हेलमेट उपहार स्वरूप दिये गए। पिछले 18 वर्षो से लगातार
बता दें कि सोहागपुर में शरद पुर्णिमा पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को स्थानीय पत्रकार पवन सिंह चौहान द्वारा पिछले 18 सालो से निरंतर आयोजित करते आ रहे है, इस वर्ष शरद पुर्णिमा उत्सव समिति के विशाल आयोजन के लिए जिले के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश अवस्थी को अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी सौपी गई थी, जिसके साथ इस वर्ष आयोजित किये गए कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय सहित पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, भाजपा नेत्री राजो मालवीय सहित क्षेत्र के गृहस्थ संत पंडित मनमोहन मुदगल और युवा नेता आदित्य पलिया शामिल हुए। 19 वे वर्ष के इस कार्यक्रम में रक्त दाताओ रीतेश साहू, गौरव पालीवाल, नितिन साहू आदि को स्व सुधीर पुरोहित की स्मृति में उनके परिवार द्वारा हेलमेट प्रदान किये। इसके अलावा शासकीय शिक्षको कमलेश अहिरवार प्राथमिक शाल तिघड़ा, गोविंद राम मेहर प्राथमिक शाला दरीगा, जीवन लाल विश्वकर्मा
कार्यक्रम में होशंगाबाद के नर्मदा वैली स्कूल की नन्ही सी छात्रा नीरजा तिवारी जो कि कलर्स चैनल के डंास दिवान 2 की सेमी फाइनेलिस्ट रही को भी सम्मानित किया, बता दें कि नीरजा 7 वर्ष की आयु में ही सेलीब्रिटी बन गई है, जिसकी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बंध गया। उधर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने वाले मीडियाकमिर्यो का सम्मान भी शारदोत्सव
बता दें कि शरद पुर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये गए भव्य आयोजन में अतिथि रहे कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि समिति द्वारा 18 सालो से लगातार रक्तदाताओ को सम्मानित किया जा रहा है, साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता के मापदंडो पर खरा उतरने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया जो कि अपने आप में गौरव का विषय है, समिति इस