पिछले चुनाव की तुलना में पुरुषों के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा बढ़ी महिलाओं की वोटिंग

भोपाल. प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की वोटिंग करीब दो प्रतिशत बढ़ी है। इस बार प्रदेश में 74.85 प्रतिशत कुल वोटिंग हुई। अनेक जिले ऐसे हैं जहां 2013 की तुलना में मतदान लगभग 5 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार कुल वोटिंग में भी 2.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इन जिलों में 75% से ज्यादा वोटिंग : प्रदेश के 30 जिलों में इस बार 75 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। जिन जिलों में 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ उनमें श्योपुर, शिवपुरी, गुना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर और नीमच शामिल हैं।

सबसे ज्यादा मतदान सीहोर जिले में हुआ। यहां 84.19 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनाव में सीहोर में 80.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। सबसे कम मतदान 60.23 प्रतिशत अलीराजपुर में हुआ। हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले इसमें करीब पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भिंड में 61.57, ग्वालियर में 62.64 प्रतिशत वोटिंग हुई।