सस्ती रसोई का वचन पूरा करेगी कांग्रेस- पीसी शर्मा

भोपाल- पीसी शर्मा ने चूना भट्टी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में जनसंपर्क किया। सबसे पहले पीसी ने काली मंदिर पहुंचकर मां काली के चरणों में मत्था टेका इसके बाद जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना के भाई एवं पूर्व पार्षद प्रवीण सक्सेना, पार्षद सीमा प्रवीण सक्सेना सहित वार्ड के कांग्रेसी कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए। पीसी शर्मा ने बस्तियों में जनसंपर्क कर कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने झुग्गी बस्ती एक बत्ती कनेक्शन दिए उनको झुग्गी के पट्टे दिए लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने झुग्गी बस्ती में समस्याओँ के अलावा कुछ नही दिया। उन्होने कहा कि कांग्रेस अपने वचन को पूरा करेंगी और झुग्गी बस्ती को वही पट्टी दिलाने का काम करेगी। इसके बाद  उन्होने विभिन्न कालोनियों में सघन जनसंपर्क किया उन्होने लोगो को बताया कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर प्रदेश की भाजपपा सरकार ने मध्यप्रदेश को दो लाख करोड के कर्ज में डुबा दिया पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स –वैट लेने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन देने तक का पैसा नही है। शर्मा ने कहा कि गैस सिलेन्डर 360 रुपये से 800 रुपये के पार कर गया। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढाकर सरकार ने गरीब और मिडल क्लास परिवार की कमर तोड दी। सरकार ने हर साल दो करोड लोगों को रोजगार देना का वादा किया लेकिन आज बेरोजगार दर दर भटक रहा है दो लाख रोजगार भी सरकार युवाओं को नही दे पाई। इसलिए अब आप सभी उनके सांझे में नही आना और इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना।