कांग्रेस को झटका , युवा नेता सतपाल ने दिया इस्तीफ़ा

पूर्व विधायक अर्जुन पलिया के पुत्र है सतपाल पलिया, सुरेश पचौरी के नजदीकी भी है पलिया

नवलोक समाचार, नर्मदापुरम।

नर्मदापुरम जिले में अब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, यहां युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष पद पर भी रह चुके सतपाल पलिया, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया के पुत्र है। पार्टी ने उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में सोहागपुर सीट से टिकिट दी थी, लेकिन वे सीट हार गए थे, सतपाल ने 2023 के चुनाव को लेकर तैयारी भी कर रखी थी लेकिन उन्हें टिकिट नही मिला, जिसके बाद से वे लगातार नाराज़ चल रहे थे।

बता दे कि अब जिले से एक और कांग्रेसी नेता ने इस्तीफा दे दिया है, सतपाल पलिया युवा नेता है और युवाओं की अच्छी टीम भी उनके साथ है। दरअसल सतपाल पलिया को पिछले विधानसभा चुनाव में सोहागपुर से टिकिट दिया गया था लेकिन वे करीब 11 हजार वोट से हार गए थे। जिसके बाद से वह लगातार सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे , लेकिन 2023 के चुनाव में यहां से उन्हें टिकिट नही मिला जब से पलिया नाराज़ चल रहे थे। अब सतपाल ने बड़ा कदम उठाया है कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, फ़िलहाल उनका अगला स्टेप क्या होगा इसका खुलासा नही किया गया है। इस्तीफे के बाद क्षेत्र में कयास लगाए जा रहे है कि शायद वे भाजपा जॉइन कर सकते हैं लेकिन ऐसी कोई जानकारी निकल कर नही आई है, बता दे कि चुनावी अभियान के दौरान पूर्व विधायक सविता दिवान शर्मा ने भी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।