यहां के सेंट पेट्रिक कैथलिक चर्च , ईएलसी चर्च और फ्रेंड्स चर्च में विशेष सजावट , रात भर धूमधाम से मनाया जाएगा यीशु का जन्मदिन
नवलोक समाचार,सोहागपुर।
यीशु के जन्मदिन को मनाने नगर के सभी गिरजाघरों (चर्च) में विशेष साज़ सज्जा की गई है, यहां सेंट पेट्रिक च कैथोलिक चर्च, ई एल सी चर्च और फ्रेंड्स चर्च में रात 12 बजे से यीशु मसीह के जन्म के साथ विशेष प्रार्थनाएं की जाएगी।
विश्व भर में आज रात से यीशु मसीह के जन्मदिन पर चर्चो में धूमधाम देखने को मिल रही है, दिल्ली , गोवा , मुम्बई सहित भोपाल इंदौर और जबलपुर में क्रिसमस पर चर्चो को सजाया गया है। रात 11 बजे से माता मरियम और यीशु के गीतों को
गिरजाघरों में सुना जा सकेगा, विश्व भर में यीशु मसीह के जन्मदिन पर आयोजन किये जा रहे है, उधर स्कूलों में भी सेनताक्लॉज़ ने बच्चों को अपनी जादुई थैली से टॉफियां निकाल कर दी।
यहां सोहागपुर में भी ईसाई समुदाय के लोगो ने घरों को रोशनी से सजा कर हर्ष उल्लाष के साथ यीशु मसीह के स्वागत की तैयारी की है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैथलिक चर्च में प्रार्थनाएं होगी , वही सुबह यहां के फ्रेंड्स और ईएलसी चर्च में ईसाई समुदाय के लोग एकत्रित होकर प्रार्थना करेंगे।