लोकल न्यूज़- पचमढ़ी के समीप आदिवासियों से ठगी

लोकल न्यूज़। 
नवलोक समाचार, पचमढ़ी। 
पचमढ़ी के पास ग्राम बारीआम में लोन दिलाने के नाम पर आदिवासी समाज के लोगो से ठगी की गई है। ठगी का शिकार हुई महिला गुलाबवती पति मानसिंह से 7 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे एक अनजान युवक एवं युवती आकर मिले और स्वयं को सरकारी समूह योजना से होना बताकर कहा गया कि पीएम मोदी की नई योजना के अंतर्गत एस.सी ,एस.टी वालो को 2-2 लाख रुपये लोन मिल रहा है। ऐसा कहकर एक फॉर्म भरवाया और ग्राम की ही करीब 12 महिलाओं से 6000/- रुपये नगद लेकर रफूचक्कर हो गये , इतना ही नही ठगी की शिकार हुई महिला गुलाबवती कि मोबाइल सिम भी यह कहकर ले गए कि सिम अपडेट होगी उसके बाद ही आपको लोन मिलेगा, जिसके बाद शिकायत कर्ता के एकाउंट से 44000/-(चवालीस हजार) रुपये निकाल लिये गए। जिसकी शिकायत पिपरिया एस.डी.ओपी पिपरिया को 13/12/2022 को की गई है।
ठगी करने वाला युवक
घटना ग्राम बारिआम की है जो पचमढ़ी थाना क्षेत्र में आता है, जिसके बाद ठगी का शिकार हुई महिलाओ ने थाना प्रभारी पचमढ़ी को लिखित शिकायत देकर कार्यवाई की मांग की है, जिसके बाद पचमढ़ी टी आई ने तत्काल गंभीरता से महिला की शिकायत पर विवेचना शुरू कर दी है, फ़िलहाल ठगी करने वाले पुलिस की पकड़ से दूर है। बताया जा रहा है कि जिस युवक द्वारा ठगी की गई है उसका नाम नितेश है जो कि उसके आधार कार्ड पर अंकित है, आदिवासियों को ठगने वाले ऐसे गिरोह को लेकर लोगो की उम्मीद अब पुलिस कार्यवाई पर टिकी हुई है।