कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने लगवाया कोविड़ वैक्सीन

कोविड़ वैक्सीन पूरी तरह सुरिक्षतटीकाकरण अवश्य कराएं – कलेक्टर श्री सिंह

नवलोक समाचार, होशंगाबाद।  जिले में कोविड़ वैक्सिनेशन अभियान सुचारू रूप से जारी है। गुरुवार 11 फरवरी को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड़ 19 का वैक्सीन लगवाया। उन्हें कोविड़ का टीका एएनएम नेहा जाटव द्वारा लगाया गया और उनके द्वारा कोविड़ 19 टीकाकरण के चार महत्वपूर्ण संदेश कलेक्टर श्री सिंह को दिए गए। टीका लगवाने के बाद कलेक्टर ने आधे घंटे वेटिंग रूम में बिताया।     कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि टीका लगाते समय और इसके बाद भी उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोविड़ वैक्सीन पूरी तरह सुरिक्षत है एवं कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच है ।कलेक्टर श्री सिंह ने आमजन से आग्रह किया कि वे भी अपनी बारी आने पर कोविड़ वैक्सीन अवश्य लगाएं तथा स्वयं व अपने परिवार को कोरोना वायरस से सुरिक्षत करें।    इस दौरान चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ , तहसीलदार श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया उपस्थित रहे।     उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड़ वैक्सिनेशन के द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड़ वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिसमें राजस्व, गृह विभाग एवं नगरीय प्रशासन का अमला शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि पहले चरण में  5916 हैल्थ केयर वर्कर तथा द्वितीय चरण में 10 फरवरी तक 1757 फ्रंट लाइन वर्करों इस तरह कुल 7673 लाभार्थियों को कोविड़ का टीका लगाया जा चूका है।