भोपाल से पचमढ़ी जा रही ट्रेवलर पलटी – पर्यटक हुए घायल

 

नवलोक समाचार, पिपरिया। यहां भोपाल से पचमढ़ी जा रही पर्यटकों से भरी ट्रैवलर बस बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक दर्जन पर्यटक घायल हुए हैं। इसमें दो बाइक सवार भी शामिल है। घायल बाइक सवारों की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसे की खबर लगते ही पिपरिया पचमढ़ी का एफआरबी स्टाफ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को पिपरिया सरकारी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। संयोग से इस बड़े हादसे में अधिकांश पर्यटको को मामूली चोटें आई हैं। ट्रैवलर में सवार आधा दर्जन से अधिक मासूम बच्चे सुरक्षित रहे।

पचमढ़ी टीआई सुरेखा निमोदा सहित थाना स्टाफ ने अस्पताल पहुंच घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने ट्रेवलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूचना पर तहसीलदार राजेश बोराशि भी अस्पताल पहुँचे। दुर्घटना में पचमढ़ी बेतूल निवासी सुनील श्रीवास 42 प्रेम कुमार 63 गंभीर घायल है इन्हें रेफर किया गया है। वही ट्रैवलर मैं सवार दीपिका 28 आकाश 30 सुनील 42 संस्कार 12 बबीता 52, मनीषा 40 दीपक 24 अभिषेक 20 शुभम 26 संतोष 44 एवं एक 9 वर्षीय बालिका घायल हुई है।

घायल पर्यटक दीपिका ने बताया भोपाल से सुबह ट्रैवलर से परिजनों के साथ पचमढ़ी भ्रमण के लिए निकले थे उसी बीच यह हादसा हो गया। हादसे के दौरान पिपरिया पचमढ़ी एफ आरबी के ताहिर अली, ज़ैद खान, मनीष सराठे पिपरिया त्वरित रेस्कयू कर घायलो को हॉस्पिटल शिफ्ट कराया