“टी एल बैठक में कलेक्टर धन्यजय सिंह ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को जनशिकायतो को शीघ्र निपटने के निर्देश दिए, साथ ही जिले में सघन सफाई अभियान चलाने और जिला के सभी क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए “
नवलोक समाचार, होशंगाबाद ।सभी अधिकारी कर्मचारी मुहिम चलाकर जनशिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। प्रशासनिक अमला पूरी सक्रियता से काम करें तथा सीएम हेल्पलाइन, समयसीमा के पत्रों एवं कार्यालयीन प्रकरणों का समाधान पूर्वक निराकरण किया जाए ।जिले में सघन साफ सफाई अभियान चलाया जाए ।यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने समय सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करे तथा आवेदनकर्ताओं से चर्चा कर उनका निराकरण कराएं। लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराएं ।लापरवाही की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । — सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने निकायों में सघन साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाएं। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। नगरपालिका के अमले को मुस्तैद करें तथा स्वच्छता कार्यों की मौका स्थल पर जाकर प्रतिदिन निरीक्षण किया जाए ।लोक निर्माण विभाग ,आरडीसी, नगर पालिका आदि सड़क निर्माण से जुड़े विभागों द्वारा वर्षा काल में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रसूति सहायता योजना, आयुष्मान योजना एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ बेहतर तरह से आमजन तक पहुंचाएं। उन्होने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं ,सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के प्रकरणों का प्रतिदिन संयुक्त रूप से समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,सिविल सर्जन ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ करने तथा मैदानी स्वास्थ्य अमले की लगातार मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के परियोजना अधिकारियों एवं सहायक श्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करें तथा ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को परियोजना अधिकारियों के ग्रामीण भ्रमण हेतु रोस्टर तैयार किए जाने तथा उनके कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन ,समय सीमा के पत्रों एवं कार्यालयीन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , अपर कलेक्टर श्री जी पी माली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।