दूसरी गाइडलाइन देरी से आने नही बन पाई बडी प्रतिमा

मूर्तिकारो के सामने संकट , दूसरी गाइड लाइन देर से आने के चलते नही बना पा रहे बड़ी प्रतिमाएं।

नवलोक समाचार, सोहागपुर/ होशंगाबाद।

राज्‍य शासन ने कोविड 19 को देखते हुए पूर्व में दुर्गा उत्‍सव को लेकर 6 फिट की दुर्गा प्रतिमा और 10 गुणा 10 का पंडाल लगाने की ही अनुमति देने के आदेश जारी किए थे, जिसका विरोध प्रदेश भर के धार्मिक संगठनो सहित दुर्गा उत्‍सव आयोजन समितियो ने किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंञी शिवराज ने दूसरा आदेश जारी कर 10 फिट की प्रतिमा और बडा पंडाल बनाने की अनुमति देने के निर्देश भी दिए है. लेकिन अब समय कम होने के चलते प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारो के सामने संकट आ गया है, उन्‍हे आर्थिक नुकसान तो हुआ है साथ ही आयोजन समितियो की मांग भी अब समय कम होने के चलते पूरी नही कर पा रहे है. मूर्ति बनाने वालो का कहना है कि लाक डाउन की बजह से गणेश उत्‍सव में नुकसान हुआ है अब दुर्गा प्रतिमा भी लोगो ने शासन की गाइड लाइन के अनुरूप ही बनावाने का आर्डर पूर्व में दे चुके है, दूसरी गाइड लाइन सरकार ने लेट जारी की है, लोगो ने बडी प्रतिमा के आर्डर देने का प्रयास किया लेकि अब समय न होने के कारण आर्डर नही किया जा सकता. उधर मूर्तिकारो का कहना है कि इस वर्ष धंधा भी आधा हो गया है, सरकार दूसरी गाइड लाइन भी यदि शीघ्र जारी कर देती तो लोगो की मांग भी पूरी हो जाती और हमें आर्थिक नुकसान भी न होता.