होशंगाबाद के 131 कृषकों को 40.7 लाख रूपए राशि के किसान क्रेडिट कार्ड का किया गया वितरण

सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम आयोजित

होशंगाबाद । गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत मंगलवार 22 सितम्बर को सबको साख-सबका विकास जिल स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  श्री कुशल पटेल तथा कलेक्टर श्री धनंजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किय।     जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियों के सदस्यों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 10 हितग्राही कृषक सदस्यों को 13.15 लाख के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है। जिसमें ग्राम कांद्राखेड़ी के जमना प्रसाद को 2 लाख 80 हजारग्राम जासलपुर के हेमंत चौरे को 1.57 लाखग्राम खोजनपुर के नरेन्द्र कुमार यादव एवं विनोद कुमार यादव को 1.52 लाखग्राम निमसाड़िया के बालमुकुंद चौरे को 1.27 लाखग्राम सेमरीखुर्द के संतोष सिंह राजपूत को 1.20 लाखग्राम कजलास के विवेक गौर को 1.05 लाखग्राम पालनपुर के सीताराम वर्मा को 90 हजारग्राम गुनौरा के राहुल गौर को 76 हजार तथा ग्राम रायपुर के राकेश तिवारी को 56 हजार रूपए के किसान क्रेडिट कार्ड राशि का वितरण किया गया। इस तरह जिला सहकारी बैंक की जिले में संचालित विभिन्न शाखाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कुल 131 कृषकों को 40.7 लाख राशि का किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गए।  सबको साख-सबका विकास के जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित 99 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों204 उचित मूल्य दुकानों तथा ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लाईव टेलिकॉस्ट के माध्यम से सुना गया।    कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित होशंगाबाद द्वारा जिले में 12329 कृषको के खातों में सम्मान निधि प्राप्त हुई है । 8580 कृषकों के पूर्व से क्रेडिट कार्ड तैयार हैंउनके द्वारा ऋण प्राप्त किया जा रहा है। शेष 3749 कृषकों में से 2694 कृषकों द्वारा अन्य बैंकों से क्रेडिट कार्ड प्राप्त किये गये हैं। शेष 1055 किसानों से सहकारी समितियों द्वारा संपर्क करने पर 609 पात्र कृषकों को 146.48 लाख रूपए की राशि बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियों द्वारा किसान क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की गई जिसमें 544 कृषकों को 11.58 लाख रूपए की राशि का खरीफ 2020 में ऋण वितरण किया गया है। बैंक द्वारा संबंद्ध समितियों के माध्यम से 100812 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है जिसमें से 56837 किसान क्रेडिट कार्ड का समितियों के सदस्यों द्वारा लेनदेन / परिचालन 12116.36 लाख राशि का खरीफ व रबि फसल में किया जा रहा है। केन्द्रीय सहकारी बैंक अपनी ऋणार्जन क्षमता के अनुसार अपेक्स बैंक / नाबार्ड से ऋण प्राप्त कर समितियों के कृषक सदस्यों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन कृषि ऋण का वितरण किया जा रहा है  कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सौलंकीश्री पीयूष शर्माश्री मनोहर बडानीउपायुक्त सहकारिता बीएस पर्तेसीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरके दुबे सहित कृषक हितग्राहीगण मौजूद रहे।