नवलोक समाचार,होशंगाबाद। भीषण गर्मी और देश भर में कोरोना के कारण लॉक डाउन के चलते इन दिनों वाइल्ड लाइफ टूरिज्म भी बंद है। होशंगाबाद जिले के सोहागपुर मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क में मार्च के महीने से ही पर्यटकों का आना भी बन्द है , ऐसे में जंगली जानवर भी खुद को स्वतंत्र महशुश कर रहे है। देनवा नदी को पार कर , अब जंगली वायसन शहरी क्षेत्रों में आ गए है। शनिवार से सोहागपुर के आसपास के गांवों में व्हाइट वायसन देखा जा रहा है, हालांकि इससे कोई नुकसान तो नही है लेकिन ताकतवर होने का कारण आमजन नीलगाय से डर रहे है।
लॉक डाउन का असर अब जंगली जानवरों पर भी देखा जा रहा है , सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क में जंगली जानवरों की भरमार है, जिसमे जंगली भैसे , नीलगाय भी है जिन्हें गौर कहा जाता है। पर्यटकों की आवाजाही न होने से अब खुद को स्वतंत्र महशुश कर रहे हE , लॉक डाउन में आपने ग्रेटर नोएडा में टाइगर को चहलकदमी करते टीवी स्क्रीन पर देखा होगा वही हैदराबाद में भी तेंदुए को सड़क पर घूमते भी न्यूज़ चैनलों पर देखा होगा।