जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने कहा , e पास के लिये आवेदन करें , हार्वेस्टर संचालको को दिए जाएंगे e पास।
होशंगाबाद। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आदित्य सिंह ने बताया है कि जिले में लगभग 1.50 लाख हेक्टर क्षेत्र में मूंग की फसल लगी है , जिसकी कटाई कम्बाईन हार्वेस्टर द्वारा की जानी है। किसानो एवं हार्वेस्टर संचालको की फीडबेक के आधार पर जिले में काफी संख्या में हार्वेस्टर उपलब्ध है, परन्तु उनके आपरेटर तथा स्टाफ वापस पंजाब चले गये हैं जिसके कारण हार्वेस्टर कार्य क्रियाशील नही है। अत: ऐसे हार्वेस्टर मालिक जिनके ऑपरेटर तथा स्टाफ पंजाब से स्वयं के साधन से आकर कार्य करना चाहते हैं उन्हें ई-पास तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा ताकि हार्वेस्टर संचालन का कार्य हो सके। इसी तरह ऐसे हार्वेस्टर संचालक जो स्वयं अपने वाहन से पंजाब जाकर हार्वेस्टर के अन्य स्टाफ को लाना चाहते है उन्हें भी ई-पास उपब्ध कराया जावेगा ताकि वह स्वयं जाकर स्टाफ को ला सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने शासन के तदाशय की जानकारी देते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि वे इस कार्य में अतिशीघ्र कार्य करे ताकि ई-पास जारी होने में किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने इच्छुक हावेस्टर्स मालिको से कहा कि वे मेल आईडी एमएपीआईटी डाट जीओवी डाट इन कोविड-19 पर अति आवश्यक सेवाओ कृषि कार्य/ उपार्जन में एप्लाई करे। दस्तावेजो में ई-पास एप्लाई करने वाले का आईडी प्रुफ, जिस वाहन से आना चाहते है तो उसका रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं रिमार्क में मूंग फसल कटाई हेतु हार्वेस्टर्स के साथ या हार्वेस्टर्स चलाने हेतु आना चाहते है का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें ताकि उनके ई-पास जारी हो सके।