होशंगाबाद में अब तक 60417 किसानों से 667019 मीट्रिक टन गेहू खरीदी

होशंगाबाद।  जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से सतत जारी है। ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले के पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए निर्धारित 290 खरीदी केन्द्रो में गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक तक जिले में 60417 किसानो से 667019 मे. टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है। उन्होने बताया कि अब तक 572295 मे.टन परिवहन किया जा चुका है। अभी तक 47445 किसानो को 644 करोड़ 46 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। किसान भाईयो को भुगतान की कार्यवाही सतत जारी है। जिले में सभी खरीदी केन्द्रो में कृषको से गेहूं खरीदी का कार्य सतत रूप से जारी है। इसी प्रकार चने की खरीदी हेतु जिले में निर्धारित 11 केन्द्रो पर खरीदी की जा रही है। आज दिनांक तक 405 किसानो से 516 मे.टन चना की खरीदी की गई है। उन्होने किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। खरीदी केन्द्रो में किसान भाईयो की उपज विक्रय हेतु समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होने किसान भाईयो से कहा है कि उपार्जन केन्द्र पर अकेले उपस्थित होंवे एवं वृद्ध, बच्चो, अस्वस्थ्यजनो को उपार्जन केन्द्र पर ना लाए एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखें। किसान भाईयो से अपील की गई है कि वे एसएमएस प्राप्ति के आधार पर ही अपनी उपज को लेकर उपार्जन कन्द्र पर आए ।