मनरेगा अंतर्गत 1358 सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यो के
होशंगाबाद। मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में आज दिनांक तक जिले में 1358 कार्यो में 8003 मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यो में अधिक से अधिक मजदूरो को रोजगार मिले इसके लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं। परियोजना अधिकारी मनरेगा ने बताया कि सीईओ जिला पंचायत श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार जिले में 421 ग्राम पंचायतों में से 419 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ हैं जिसमें 793 हितग्राही मूलक एवं 566 सामुदायिक मूलक कार्यो के माध्यम से मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अभी तक 26891 मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं। सामुदायिक मूलक कार्यो में 4063 मजदूर एवं हितग्राही मूलक कार्यो में 3910 मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है।