अनूपपुर में पूर्व में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए व्यक्ति के साथ भोपाल से आयी महिला भी कोरोना पॉज़िटिव

 

नवलोक समाचार ,अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए व्यक्ति के साथ भोपाल से अनूपपुर आई महिला भी जाँच उपरांत कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी है। महिला में कोई लक्षण नहीं है। महिला आगमन के समय से ही क्वॉरंटीन सेंटर जरियारी (वर्तमान में कंटेनमेंट ज़ोन) में रखी गयी थी। सोमवार 4 मई, देर रात आईसीएमआर जबलपुर द्वारा कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि होते ही महिला को रात में ही क्वॉरंटीन केंद्र से जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है। महिला में कोई लक्षण नहीं है एवं स्वास्थ्य स्थिर है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कुल 133 रिपोर्ट में यह ज़िले में तीसरा कोरोना पॉज़िटिव का प्रकरण हैं। 1 मई को भेजे गए 32 सैम्पल में से सिर्फ़ 1 महिला के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि महिला अनूपपुर आगमन से ही संस्थागत क्वॉरंटीन में है, अतः घबराने की आवश्यकता नही है।आपने कहा अन्य एहतियातन गतिविधियाँ स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर की जा रही हैं।कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि क्यूँकि क्वॉरंटीन सेंटर आदिवासी कन्या छात्रावास जरियारी पूर्व में ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, अतः कोई भी नया कंटेनमेंट ज़ोन नही बना है। ज़िले में वर्तमान में कुल 2 कंटेनमेंट ज़ोन हैं।