कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज में काम आयेेेगी पीपीई किट
नवलोक समाचार, रायसेन।
राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने नोवेल कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए रायसेन जिले को 14 लाख रूपए मूल्य की प्रमाणित एक हजार पीपीई किट उपलब्ध कराई हैं। इन पीपीई किटों का उपयोग जिले में कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के इलाज में तथा संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेने जाने वाली पुलिस टीम के लिए भी किया जाएगा। पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा समाजसेवी श्री रूपेश नेमा ने यह पीपीई किट अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर को सौंपी है।
नोवेल कोरोना महामारी से लड़ने तथा पॉजीटिव मरीजों के ईलाज के लिए पीपीई किट अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिले में 26 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद पीपीटी की कमी महसूस की जा रही थी। रायसेन में वर्तमान में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। पीपीई किट उपलब्ध हो जाने से सुरक्षा के लिहाज से इन कोरोना वॉरियर्स के सेम्पल की जांच में आसानी होगी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को यह पीपीई किट जॉनसन एण्ड जॉनसन कम्पनी द्वारा प्रदान की गई हैं।
श्री कानूनगों ने नागरिकों से की घर में रहने की अपील
राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने नागरिकों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा घर में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले तथा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानी बरतें। मुंह हमेशा मास्क से ढंकें तथा नियमित अंतराल पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा है कि बुखार, खांसी तथा गले में खराश होने पर तत्काल चिकित्सालय में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं