संकटकाल में कर्तव्यो का अनूठा परिचय दे रही हैं डॉ. पूनम तिवारी

नवलोक समाचार , होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग होशंगाबाद द्वारा युद्ध स्तर पर नि:शुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है। कोरोना महामारी से लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग अपनी अग्रणी एवं महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इसी दिशा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य कर रही हैं होशंगाबाद जिले की आयुष चिकित्सक डॉ. पूनम तिवारी।
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिलो में लागू लॉकडाउन के दौरान डॉ.पूनम तिवारी के दोनो बच्चे भोपाल में अपने दादा-दादी के यहा रह रहे हैं। वे अपने बच्चो से रोज फोन से बातकर उन्हें सांत्वना देती है कि शीघ्र ही सब अच्छा होगा और वे उन्हें लेने आयेंगी। डॉ. पूनम तिवारी अपने बच्चो से दूर रहकर भी अपने कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पित मन से अपने दायित्वों को निभा रही है। उनके द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार आयुष औषधियों का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही लोगो को आवश्यक सावधानियाँ रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वे कोरोना को हराने का संकल्प लेकर निरन्तर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रही हैं और अपने कर्तव्यों का अनूठा परिचय दे रही हैं।